बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया

ढाका | शाकिब अल हसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करते हुए आठ रन देकर चार विकेट झटके, जिससे बांग्लादेश ने बुधवार को तीन मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती मैच में वेस्टइंडीज को छह विकेट से हरा दिया। सट्टेबाज की पेशकश की रिपोर्ट नहीं करने के कारण इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) द्वारा अक्टूबर 2019 में लगाए दो साल के बैन (जिसमें एक साल का निलंबन) के बाद ऑलराउंडर शाकिब ने वापसी की है। बांग्लादेश ने शाकिब की मदद से वेस्टइंडीज को 32.2 ओवर में महज 122 रन पर समेट दिया और फिर 97 गेंद रहते चार विकेट पर 125 रन बनाकर जीत हासिल की। वेस्टइंडीज के छह खिलाड़ियों ने इस मैच में डेब्यू किया। लाइव हिन्दुस्तान के अनुसार वनडे में डेब्यू कर रहे हसन महमूद और साथी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने भी अहम भूमिका अदा की जिन्होंने क्रमश: 28 रन देकर तीन और 20 रन देकर दो विकेट हासिल किए। बांग्लादेश के कप्तान तमीम इकबाल ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। लेकिन इसके बाद बारिश के कारण एक घंटे तक खेल रोकना पड़ा। 2019 वर्ल्ड कप के बाद बांग्लादेश के लिए पहला मैच खेल रहे शाकिब ने लगातार सात ओवर गेंदबाजी की और वेस्टइंडीज के मिडिल ऑर्डर को झकझोर दिया जिससे वेस्टइंडीज ने 11 रन पर तीन विकेट गंवा दिए। डेब्यू कर रहे काइल मेयर्स और रोवमैन पावेल ने छठे विकेट के लिए 59 रन की भागीदारी की। महमूद ने पावेल को 28 रन पर विकेटकीपर के हाथों को कैच आउट कराकर अपना पहला विकेट लिया जिसके बाद अगली गेंद में रेमन रीफर को शून्य पर एलबीडब्ल्यू आउट किया। मेयर्स 40 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे, लेकिन मेहदी हसन की गेंद पर आउट हो गए। तमीम ने फिर बांग्लादेश को तेज शुरुआत कराई और 44 रन बनाए जिन्हें वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन महमूद ने आउट किया। लेग स्पिनर अकील हुसैन (26 रन देकर तीन विकेट) ने सलामी बल्लेबाज लिटन दास को 14 रन के निजी स्कोर पर आउट कर अपना पहला विकेट हासिल किया। मुस्तफिजुर रहीम ने रिवर्स स्वीप बाउंड्री से जीत सुनिश्चित की और 19 रन बनाकर नाबाद रहे। कोविड-19 महामारी के कारण बांग्लादेश का यह नौ महीने बाद पहला मैच है। यह सीरीज आईसीसी विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा है जिससे फैसला होगा कि कौन सी टीम भारत में 2023 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करेगी। अगले दो मैच शुक्रवार और सोमवार को खेले जाएंगे जिसके बाद टीमें फरवरी में दो टेस्ट मैच खेलेंगी।