AUSvIND 4th Test Day-1: पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 विकेट पर 274 रन बनाए

नई दिल्ली | भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन का खेल समाप्त हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने स्टंप के समय 5 विकेट पर 274 रन बना लिए हैं। कप्तान टिम पेन 38 और ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन 28 रन बनाकर नाबाद हैं। मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। टीम इंडिया इस मैच में चार बदलाव के साथ उतरी। अनुभवहीन गेंदबाजी आक्रामक ने पहले दिन खूब रन लुटाए। उन्होंने विकेट निकाले, लेकिन ऑस्ट्रेलिया का रनरेट 3.15 है। मार्नस लबुशाने ने करियर का 5वां शतक लगाया। भारत के खिलाफ यह उनका पहला शतक है। वे 204 गेंदों पर 108 रन बनाकर आउट हुए। नटराजन ने उन्हें ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। मैथ्यू वेड को नटराजन ने आउट किया। वे 45 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर को कैच थमा बैठे। दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ 77 गेंद पर 36 रन बनाकर आउट हो गए। वॉशिंगटन सुंदर ने उन्हें रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया। सुंदर का टेस्ट क्रिकेट में यह पहला विकेट है। अजिंक्य रहाणे ने नवदीप सैनी की गेंद पर मार्नस लबुशाने का आसान कैच छोड़ दिया। नटराजन की गेंद पर चेतेश्वर पुजारा ने भी उनका कैच छोड़ा। हालांकि, यह काफी मुश्किल था। डेविड वॉर्नर के रूप में ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लगा। उन्हें मोहम्मद सिराज ने आउट किया। वॉर्नर का कैच सेकंड स्लिप में रोहित शर्मा ने लपका। वे सिर्फ एक रन ही बना सके। इसके बाद शार्दुल ठाकुर ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया। ठाकुर ने मार्कस हैरिस को वॉशिंगटन सुंदर के हाथों कैच कराया। पहले दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी मैच के पहले दिन का खेल समाप्त हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने स्टंप के समय 5 विकेट पर 274 रन बना लिए हैं। कप्तान टिम पेन 38 और ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन 28 रन बनाकर नाबाद हैं। अनुभवहीन गेंदबाजी आक्रामक ने पहले दिन खूब रन लुटाए। उन्होंने विकेट निकाले, लेकिन ऑस्ट्रेलिया का रनरेट 3.15 है। भारतीय टीम मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को जल्द से जल्द समेटना चाहेगी। नवदीप सैनी चोटिल होकर मैदान से बाहर अपने प्रमुख खिलाड़ियों की चोटों से जूझ रही भारतीय टीम को शुक्रवार को एक और झटका लगा। तेज गेंदबाज नवदीप सैनी आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट के पहले दिन ग्रोइन के दर्द के कारण मैदान से चले गए। उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया है। इसके साथ ही मैच में आगे उनका खेलना संदिग्ध हो गया है। जनसत्ता से साभार