सीनियर राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता में म.प्र. को दिलाए एक एक स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक

भोपाल। आर्मी पोलो रायडिंग सेंटर दिल्ली में खेली जा रही सीनियर राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता में म.प्र. राज्य घुड़सवारी अकादमी के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। प्रतियोगिता में आज खेले गए एलीमेन्ट्री ड्रेसाज की व्यक्तिगत एवं टीम स्पर्धा में अकादमी के खिलाड़ियों ने एक स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक मध्य प्रदेश को दिलाया। इन्हें मिलाकर खिलाड़ियों ने अब तक दो स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य सहित कुल 5 पदक अर्जित किए हैं। खेल और युवा कल्याण मंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया ने खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी है। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रतियोगिता के अगले इवेंट्स में भी इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। प्रतियोगिता के अंतर्गत आज खेली गई एलीमेन्ट्री ड्रेसाज की व्यक्तिगत स्पर्धा में अकादमी की खिलाड़ी सुदीप्ति हजेला ने मध्य प्रदेश को एक स्वर्ण और एक रजत पदक दिलाया। जबकि टीम स्पर्धा में अकादमी के खिलाड़ी फराज खान, परिधि जोशी और सुदीप्ति हजेला ने कांस्य पदक मध्य प्रदेश को दिलाया। घुड़सवारी अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक कैप्टन भागीरथ ने बताया कि प्रतियोगिता में अकादमी के तीन बालक और तीन बालिका सहित छह खिलाड़ी भागीदारी कर रहे हैं।