रॉकस्टार इलेवन की टीम क्रिकेट के फाइनल में

भोपाल। द्वितीय एलएनसीटी फैकल्टी ओलंपियाड के तीसरे दिन कैरम, शतरंज, क्रिकेट, बैडमिंटन, टेबल टेनिस के मुकाबले देखने को मिले। क्रिकेट में रॉकस्टार इलेवन ने पिछले वर्ष की विजेता 11केवी को 36 रनों से हराकर फाइनल में स्थान बनाया। रॉक स्टार इलेवन ने निर्धारित 10 ओवरों में 8 विकेट खोकर 116 रन बनाए। दिलीप 20, मुकेश केवट 21, जयेंद्र 19, दीपक यादव 8 का योगदान दिया। जवाब में 11केवी के ओपनर बल्लेबाज विवेक राय 18, रणविजय सिंह 16, प्रखर 14 के अतिरिक्त कोई भी खिलाड़ी टिक नहीं पाया और पूरी टीम 9.3 गेंदों पर 80 रनों पर आउट हो गई। इससे पहले सुबह खेले गए मुकाबले में मैकेनिकल स्टार ने राइजिंग स्टार को 9 रन से हराकर सेमीफाइनल में स्थान बनाया। जेके कैंपस में खेले गए मैच में आयुर्वेदिक इलेवन ने सुपर इलेवन को 12 रन से हराया। वहीं, बैडमिंटन के रोमांचक मुकाबलों में अमित गुप्ता अकाउंट विभाग ने शिवकांत शुक्ला फार्मेसी को 2-0 से, विनोद पाठक ने सलेस्टाइन इक्का को 2-0 से, रवि भूषण ने संजय गोराने को 2-0 से, हरेंद्र सिंह ने सैयद उबेदुल्लाह को 2-1 से, बीजू जॉर्ज ने एलएन गहलोत को 2-1 से, प्रशांत चतुर्वेदी ने राजू सिंह को 2-1 से, सचिन खरे ने विजय यादव को 2-0 से, जोशी जॉर्ज ने सुनील फुलरे को 2-0 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। शतरंज में मोनिस खान और मनीष खान ने सेमीफाइनल में स्थान बनाया। अन्य मुकाबलों में गौरव नायक ने संजय गुप्ता को, सुशील गुप्ता ने विक्रम सिंह को, संजय चंद्रवंशी ने अरुण पटेल को, रिशव नामदेव ने संकेत चौधरी को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। कैरम के मुकाबलों में अभिषेक जैन ने डॉ.के.प्रदीप रेड्डी को, मोहम्मद वकार ने प्रोफेसर रवि भूषण को, डॉ.सुनील अतुलकर ने देवेंद्र रोहित को, आशीष खरे ने अरुण पटेल को, नितिन उंदीर वाले ने सनी जैन को, विवेक कुमार ने पराग सुहानी को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। टेबल टेनिस के मुकाबलों में विनीत रिछारिया ने रवि भूषण को 2-0 से, विनोद पाठक ने प्रखर सिंह को 2-1 से, विश्वनाथ ने सैयद ताजिऩ को 2-1 से, जाहिद आलम ने रणविजय सिंह को 2-0 से, भानुप्रताप ने मानवेंद्र सिंह को 2-0 से, हरेंद्र सिंह ने आमीन को 2-1 से, प्रशांत पांडे ने आशीष खरे को 2-0 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।