थाईलैंड ओपनः सायना नेहवाल हारकर टूर्नामेंट से हुईं बाहर

बैंकॉक | भारत की स्टार शटलर सायना नेहवाल गुरुवार को महिला एकल के दूसरे दौर में थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरंगफान से हारकर थाईलैंड ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। सायना पहला गेम जीतने में सफल रहीं, लेकिन इसके बाद वह लय बरकरार नहीं रख पाईं और 68 मिनट तक चले मैच में 23-21, 14-21, 16-21 से हार गईं। यह विश्व में 12वीं रैंकिंग की बुसानन के हाथों सायना की लगातार चौथी हार है। लाइव हिन्दुस्तान के अनुसार मेंस सिंगल्स में दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत को दाएं पांव की पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण आठवीं वरीयता प्राप्त मलेशियाई ली जी जिया को वॉकओवर देना पड़ा। इससे पहले मेंस डबल्स में भारत के सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी भी इंडोनिशया के मोहम्मद अहसान और हेंड्रा सेतियावान से 19-21, 17-21 से हारकर बाहर हो गए। सायना और बुसानन के बीच लंबी रैलियां देखने को मिली, लेकिन थाई खिलाड़ी ने अच्छे शॉट लगाए, जिनका उन्हें फायदा मिला। पहले गेम में सायना एक समय 6-5 से आगे चल रही थीं, लेकिन ब्रेक तक बुसानन 11-9 से बढ़त पर थी। सायना ने हालांकि इसके बाद वापसी की और 17-17 से स्कोर बराबर करने के बाद अपनी प्रतिद्वंद्वी को बराबरी की टक्कर दी। बुसानन का ढीला रिटर्न नेट पर उलझने के कारण साइना ने पहला गेम अपने नाम किया। दूसरे गेम में सायना ने कुछ गलतियां की जिसका फायदा उठाकर बुसानन 11-6 से आगे हो गईं। इसके बाद भी उन्होंने अपनी बढ़त कायम रखी और भारतीय खिलाड़ी के शॉट बाहर मारने पर मैच बराबरी पर ला दिया। बुसानन तीसरे और निर्णायक गेम में भी शुरू से हावी हो गईं। सायना ने वापसी की कोशिश भी की लेकिन ब्रेक तक थाई खिलाड़ी को 11-7 से अच्छी बढ़त हासिल थी। इसके बाद भी सायना जूझती रहीं और बुसानन 18-11 से आगे हो गईं। बुसानन को आखिर में छह मैच प्वॉइंट मिले जिनमें से सायना केवल दो का ही बचाव कर पाईं।