नई दिल्ली | बैंकॉक में खेले जा रहे वर्ल्ड टूर फाइनल्स टूर्नामेंट के अपने तीसरे और आखिरी मैच में पीवी सिंधु ने जीत के साथ अपने अभियान को समाप्त किया। सिंधू शुरुआती दो मैच हारने के बाद पहले ही नॉकआउट की दौड़ से बाहर हो गईं थीं। वहीं, किदांबी श्रीकांत टूर्नामेंट को लगातार अपने तीसरे मैच में भी हार का सामना करना पड़ा। श्रीकांत एक भी मैच में जीत हासिल नहीं कर सके। श्रीकांत को लोंग एंगस के हाथों तीसरे मैच में हार झेलनी पड़ी।
लाइव हिन्दुस्तान के अनुसार पहले दो मैचों में हार का सामने करने वाली सिंधु ने अपने तीसरे और अंतिम मुकाबले में दुनिया की 13वें नंबर की खिलाड़ी पोर्नपावी चोचुवोंग को 21-18, 21-15 से हराया। इस टूर्नामेंट में यह सिंधु की पहली जीत भी रही। पीवी सिंधु ने मैच के बाद कहा, 'मुझे लगता है कि अच्छा अंत रहा। असल में कल तक मेरे पास मौका था। दुर्भाग्य से टाइ के खिलाफ मुकाबले का नतीजा पक्ष में नहीं रहा इसलिए मेरे पास मौका नहीं रहा। अन्यथा यह अच्छा मुकाबला था।' श्रीकांत को हॉगकॉग के एनजी का लोंग एंगस के खिलाफ 21-12, 18-21, 19-21 से हार का सामना करना पड़ा।
इससे पहले, पीवी सिंधु को अपने दूसरे मैच में ग्रुप बी में तीसरी सीड थाईलैंड की रत्चानोक इंतानोन से 43 मिनट तक चले मैच में 21-18, 21-13 से हार झेलनी पड़ी थी। सिंधू मैच के दौरान अपनी लय में नजर नहीं आईं थीं। श्रीकांत को ग्रुप बी में चौथी सीड ताइपे के वांग जू वेई ने एक घंटे 18 मिनट तक के कड़े संघर्ष में 19-21, 21-9 और 21-19 से हराया था।