मलागा | एथलेटिक बिलबाओ ने स्पेनिश सुपर कप फुटबॉल टूर्नामेंट में गत चैम्पियन रीयाल मैड्रिड को 2-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया जहां उसका सामना बार्सीलोना से होगा। रॉल गार्सिया ने पहले हॉफ में दो गोल किए और रविवार को होने वाले फाइनल में टीम की जगह सुनिश्चित कराई। बार्सीलोना ने बुधवार को दूसरे सेमीफाइनल में रीयाल सोसिडाड को पेनल्टी शूटआउट में हराया था। एथलेटिक बिलबाओ की निगाहें तीसरा स्पेनिश सुपर कप खिताब जीतने पर लगी हैं। 2015 में उसने बार्सीलोना को फाइनल में हराकर दूसरा स्पेनिश सुपर कप खिताब जीता था। हाफ टाइम तक एथलेटिक बिलबाओ 2-0 की बढ़त बनाए हुए था। इसके बाद दूसरे हाफ में रियाल मैड्रिड ने मैच में वापसी करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया, लेकिन वह एक ही गोल कर सका और मैच एथलेटिक बिलबायो ने अपने नाम कर लिया।
लाइव हिन्दुस्तान से साभार