दीपक का दोहरा प्रदर्शन, राज और सेंट माइकल सेमीफाइनल में

भोपाल। दीपक राय 45 रन और पांच विकेट के दोहरे प्रदर्शन की मदद से राज एक्सप्रेस ने एनएसटी को नौ रनों से हराकर 26वें आईईएस यूनिवर्सिटी डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफज्ञइनल में प्रवेश् कर लिया है। दिन के दूसरे मैच में सेंट माइकल ने आरसीसी को नौ विकेट से हराया। ओल्ड कैंपियन मैदान पर शनिवार को राज एक्सप्रेस ने नौ विकेट पर 130 रन बनाए। इसमें जलील ने 37, दीपक राय ने 45 और फिरदौस ने 26 रन बनाए। एनएसटी की ओर से मोहन द्विवेदी ने तीन विकेट लिए। जबकि विक्रम अहिरवारऔश्र नीरज को दो-दो विकेट मिले। जवाब में एनएसटी 19.2 ओवर में 121 रन ही बना पाई। विक्रम ने 29 रन बनाए। जबकि संजय और अजय 21-21 रनों का योगदान दे पाए। दीपक ने 23 रन देकर पांच विकेट झटके। जलील और मनोरंजन को 2-2 विकेट मिले। दीपक मान सरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी मैन ऑफ द मैच चुने गए। उन्हें राजीव गांधी कालेज के संचालक सैयद साजिद अली और खेल अधिकारी सीजे जायसन ने पुरस्कृत किया। सेंट माइकल भी अंतिम चार में क्लब मुकाबले में सेंट माइकल ने आरसीसी को नौ विकेट से हराया। आरसीसी ने पहले खेलते हुए 17.4 ओवर में 79 रन जोड़े। इसमें जमरान जावेद ने 17 और शिवम ने 12 रन बनाए। जैद और मुदस्सर ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में सेंट माइकल ने जरूरी रन मात्र 10.2 ओवर में एक विकेट पर बना लिए। इसमें दानिश ने 60 रनों की अविजित पारी खेली। वह मैन ऑफ द मैच चुने गए। आज के मैच् न्यूज वर्ल्ड बनाम पीपुल्स सुबह 9.00 बजे मयंक अकादमी बनाम अंकुर अकादमी दोपहर 12.30 बजे से