विवेक की तूफानी पारी, पीपुल्स आठ विकेट से जीता

26वें आईईएस यूनिवर्सिटी-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट भोपाल। विवेक साध्य 73 की तूफानी पारी की मदद से पीपुल्स ने स्वदेश को आठ विकेट से हराकर यहां खेले जा रहे 26वें आईईएस यूनिवर्सिटी-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट में आसान जीत दर्ज की है। ओल्ड कैंपियन मैदान पर गुरुवार को स्वदेश ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में आठ विकेट पर 122 रन बनाए। इसमें कप्तान अक्षत शर्मा ने 22 मो गनी ने 21 और शशांक ने 20 रन बनाए। अजगर ने दो विकेट लिए। जवाब में पीपुल्स ने जरूरी रन 9.3 ओवर में दो विकेट पर बना लिए। इसमें विवेक ने मात्र 24 गेंदों में 6 छक्के और 8 चौके उड़ाते हुए नाबाद 73 रन ठोके। विवेक मैन ऑफ द मैच रहे। उन्हें जिला खेल अधिकारी जोस चाको और डा. अंजर ने पुरस्कृत किया। आज के मैच जन संपर्क बनाम राज एक्सप्रेस सुबह 9.00 बजे स्पोर्ट्स एज बनाम समीक्षा सागर दोपहर 12.30 बजे मयंक क्रिकेट अकादमी अगले दौर में इंटर अकादमी ग्रुप में मयंक अकादमी ने अरेरा को छह विकेट से हराकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। अरेरा ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी कतरे हुए छह विकेट पर 140 रन बनाए। इसमें क्षितिज ने 51 रनों की पारी खेली। जबकि वैभव ने 26 और यश ने 23 रनों का योगदान दिया। मयंक की ओर से शिवांश चतुर्वेदी ने चार विकेट पर लिए। नितिन और शोएब को 1-1 विकेट मिले। जवाब में मयंक अकादमी ने जरूरी रन 19 ओवर में चार विकेट पर बना लिए। इसमें अरबाज ने48 प्रारब्ध मिश्रा ने 36 और देवांश यदुवंशी ने 26 रन बनाए। मधुर, अमित, यश और ज्योतिरादित्य को 1-1 विकेट मिले। अरबाज मैन ऑफ द मैच रहे।