माेहन द्विवेदी का दाेहरा प्रदर्शन, एनएसटी की राेमांचक जीत

भोपाल। हरफनमौला खिलाड़ी मोहन द्विवेदी (65 रन और एक विकेट) के दोहरे प्रदर्शन की बदौलत नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स (एनएसटी) ने स्वदेश को 13 रनों से हराते हुए 26वें आईईएस यूनिवर्सिटी-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट में रोमांचक जीत दर्ज की। एक अन्य मुकाबले में सीसीसी एकादश ने समीक्षा टाइम्स को पांच विकेट से हराया। ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेली जा रही इस प्रतियोगिता में सोमवार को एनएसटी ने टॉस जीता और बल्लेबाजी को चुना। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तय 20 ओवर में पांच विकेट पर 156 रन बनाए। उसकी ओर से मोहन द्विवेदी ने 41 गेंदों पर 10 चौकों से सजी 65 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। जबकि नीरज ने 19 गेंदों में 24 रन बनाए। स्वेदेश की ओर से अजय को तीन विकेट मिले। जवाबी पारी में स्वेदेश की टीम निर्धारित ओवर में चार विकेट पर 143 रन ही बना सकी। उसकी ओर से मोहम्मद गनी ने 47 गेंदों में 58 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। गनी ने पांच चौके और दो छक्के जमाए। पीयुष रंजन मिश्रा ने 15 गेंदों में 23 रन जोड़े। मोहन, सचिन, अरविंद और आदित्य को एक-एक विकेट मिले। दोहरे प्रदर्शन के लिए मोहन द्विवेदी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें एसपीजी ग्रुप के चेयरमैन अरुणेश्वर सिंह देव ने पुरस्कृत किया। दिन के दूसरे मुकाबले में समीक्षा टाइम्स ने पहले खेलते हुए आठ विकेट पर 118 रन बनाए। उसकी ओर से मुकेश ने सर्वाधिक 21 रन बनाए। सीसीसी की ओर से विवेक ने तीन और संजय ने दो विकेट लिए। जवाब में सीसीसी ने 9वें ओवर में पांच विकेट पर जरूरी रन बना डाले। प्रशांत ने 40 रनों की पारी खेली। श्रवण को दो विकेट मिले। विवेक मैन ऑफ द मैच चुने गए।