सुमेश, प्रियांशी और संदिली सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

इंदौर।सरताज अकादमी द्वारा आयोजित 56वीं सरताज लीग बैडमिंटन स्पर्धा में सुमेश दीक्षित सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे, वर्ष 2020के सर्वश्रेष्ठ सरताज खिलाड़ी का पुरस्कार प्रियांशी पटेल, सुमेश दीक्षित और संदिली गोयल को मिला, प्रियांश पटेल को विशेष पुरस्कार दिया गया। नारायण बाग बाल विकास केंद्र में हुई स्पर्धा में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के खिताबी मुकाबले में सुमेश दीक्षित ने प्रियांशी पटेल को 21-9,21-9से हराया। 56वीं सरताज लीग, 54वीं टाइगर लीग स्पर्धा और वर्ष 2020के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का पुरस्कार वितरण पेटीम और पी.एन.बी.हाउसिंग के निदेशक एवं स्टेट बैंक आँफ इंडिया के पूर्व उप प्रबंध निदेशक नीरज व्यास के मुख्य आतिथ्य में हुआ, बैडमिंटन के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी उज्जैन के अनुराग ठक्कर, इंदौर जिला बैडमिंटन संगठन उपाध्यक्ष व सरताज अकादमी संरक्षक अनिल भंडारी, स्टेट बैंक आँफ इंडिया के निवृत्त उपमहाप्रबंधक विजय रांगणेकर, स्पोर्ट्स मेडिसिन विशेषज्ञ डाँ डी.के.श्रीवास्तव और इंदौर संभाग के निवृत्त लोकशिक्षण सहायक खेल संचालक तुलसीराम रावरे विशेष अतिथि थे, म.प्र.पिकलबाल एसोसिएशन सचिव बलवंत सालुंके भी उपस्थित थे, कार्यक्रम का संचालन स्पर्धा सचिव धर्मेश यशलहा ने किया, अतिथियों का स्वागत नन्हे खिलाड़ी नमामी मिश्रा, जिमीत पटेल, प्रियांश पटेल, दिव्यांश सालुंके और चारवी जैन ने किया, आभार धर्मेश यशलहा ने माना, खिलाड़ियों को इनाम में आकर्षक ट्राफी, विश्व ख्यात खिलाड़ी साइना नेहवाल और तौफीक हिदायत के फोटोऔर हस्ताक्षर युक्त योनेक्स वाटर बाटल दी गई, कोरोना काल में जुलाई से दिसम्बर तक सर्वाधिक नियमित रहने वाले खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया गया, 56वी सरताज लीग इस साल इंदौर में होनेवाली पहली बैडमिंटन स्पर्धा है, प्रियांशी पटेल, सुमेश दीक्षित, चारवी जैन, देवेश रावरे, विवान वाधवानी और कर्मेश शुक्ला ने खिताब जीते फाइनल मैचों के परिणाम 19वर्ष बालिका-प्रियांशी पटेल वि.वि.संदिली गोयल 21-16,21-10, 17 वर्ष बालक-सुमेश दीक्षित वि.वि.आशुतोष बिन्नानी 21-9,21-18, 13वर्ष बालक-देवेश रावरे वि.वि.विवान वाधवानी 21-7,21-12, 13वर्ष बालिका-चारवी जैन वाकओवर विरुद्ध मोनिशा बडजत्या, 11वर्ष आयु वर्ग-विवान वाधवानी वि.वि.वैदही पटेल 21-4,21-11, नवोदित समूह-कर्मेश शुक्ला वि.वि. चारवी जैन 22-20,21-14