इंदौर। सरताज अकादमी द्वारा आयोजित 56वीं सरताज लीग बैडमिंटन स्पर्धा में चारवी जैन 13वर्ष बालिका और देवेश रावरे 13 वर्ष बालक वर्ग के खिताबी मुकाबले में आये, नारायण बाग बाल विकास केंद्र में हो रही स्पर्धा में आशुतोष बिन्नानी ने 17वर्ष बालकों के लीग मैच में पिछले विजेता सुमेश दीक्षित को 15-12,15-12से हराकर उलटफेर किया। सुमेश इस हार के बावजूद बाकी सभी लीग मैच जीतकर फाइनल में पहुंच गये। चारवी जैन ने वैदही पटेल को 15-4,15-6और प्रियांशी पटेल ने मोनिशा बडजत्या को 15-4,15-11से हराया, देवेश रावरे ने कार्मेश शुक्ला को 15-6,15-6से और मनस्व जैन को 15-2,15-4से पराजित किया। विवान वाधवानी ने जिमीत पटेल को तीन गेमों में 6-15,15-6,15-1से हराया।