रोहिताश्व का दोहरा प्रदर्शन, दैनिका भास्कर की विजयी शुरुआत, रिआन वाटर भी जीता

भोपाल। रोहताश्व मिश्रा के दोहरे प्रदर्शन की मदद से दैनिक भास्कर ने द मैग्जिन को 5 रनों से हराकर 26वें आईईएस यूनिवर्सिटी-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट में विजयी आगाज किया है। दिन के दूसरे मैच में रिआन वाटर ने आरएनटीयू को 38 रनों से हराया। ओल्ड कैंपियन मैदान पर शनिवार को पहले मैच् में दैनिक भास्कर ने नौ विकेट पर 181 रन बनाए। इसमें आनंद रजक ने 47 और रोहिताश्व मिश्रा ने 37 रन बनाए। राहुल ने 15 रनों का योगदान दिया। सुभाष ने चार विकेट लिए। जवावब में द मैग्जिन टीम छह विकेट पर 175 रन बना पाई। उसकी ओर से कप्तान मुकेश विश्वकर्मा ने 63 रनों की पारी खेली। जबकि शिव ने 47 और सतेंद्र सिंह ने 35 रन बनाए। रोहिताश्व ने तीन विकेट लिए। राहुल और जीतू को एक-एक विकेट मिले। रोहिताश्व मैन ऑफ द मैच चुने गए। उन्हें कामेंटेटर दोमोदर प्रसाद आर्य और वरिष्ठ पत्रकार योगेश दुबे ने पुरस्कृत किया। दूसरे मैच में रिआन वाटर ने पहले खेलते हुए 18 ओवर के ख्ेल में 152 रन बनाए। इसमें कप्तान ऋषिराज अरोरा ने 25, यासिर ने 24, जीशान ने 26 औश्र पीयूष ने 26 रन बनाए। जवाब में आरएनटीयू की टीम नौ विकेट पर 113 रन बना पाई। उसकी ओर से पीसी रजक ने 46 और राहुल ने 25 रन बनपाए। अंकितने चार विकेट लिए। रौनक और ऋषिराज को 2-2 विकेट मिले। अंकित मैन द मैच चुने गए। आज के मैच नवदुनिया बनाम टाइम्स ऑफ इंडिया सुबह 9.00 बजे सीसीजी बनाम स्पोर्ट़स एज 12.30 बजे से