खिलाड़ियों का हुआ सम्मान और एक लाख का दिया दान

शिवपुर। शिवपुरी में आयोजित राज्य स्तरीय पॉवर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में उज्जैन के शक्ति उत्तोलको ने ताकत और जज्बे के बल पर जीते गोल्ड और रजत पदक। स्वस्थ संसार जिम,तरणताल पर सांसद अनिल फिरोजिया के मुख्य आतिथ्य ,मालवा प्रातः कुटुंब प्रबोधन के संयोजक विजय केवलिया की अध्यक्षता तथा सेवा भारती के अध्यक्ष रविन्द्र सोलंकी के विशेष आतिथ्य में उज्जैन की खेल पताका लहराने वाले शक्ति उत्तोलको का विशिष्ट खेल अभिनन्दन किया गया। पदक विजेता खिलाडिय़ों के सीनियर वर्ग में 600किलो ग्राम लिफ्ट कर गोल्ड मेडल प्राप्त ध्रुव नाईक,जूनियर वर्ग में 565किलो लिफ्ट कर सिल्वर मेडल प्राप्त संस्कार भारती,गर्ल्स जूनियर वर्ग में 205 किलो लिफ्ट कर सिल्वर मेडल प्राप्त बड़नगर की उभरती प्रतिभा शिवानी राठौर ,सबजूनियर गर्ल्स में 155किलो लिफ्ट कर सिल्वर मेडल विजेता नागदा की खिलाड़ी इशिका यादव थे। उल्लेखनीय है कि फरवरी माह में कोयंबटूर(तमिलनाडु) में आयोजित नेशनल पॉवर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप हेतु उज्जैन के ध्रुव नाईक का चयन किया गया है। इस अवसर पर श्री विजय केवलिया का विशिष्ट अभिनन्दन मालवी पगड़ी, आकर्षक स्मृति चिन्ह प्रदान कर चेयरमेन श्री प्रेमसिंह यादव,बॉडीबिल्डिंग के प्रादेशिक अध्यक्ष श्री जितेंद्र सिंह कुशवाह,इंजीनियर गजेन्द्र मेहता,पॉवर लिफ्टिंग के जिला अध्यक्ष श्री जय यादव,सचिव कमल नंदवाना द्वारा किया गया। सूत्रधार स्वामी मुस्कुराके,शैलेन्द्र व्यास थे। स्वस्थ संसार के चेयरमेन श्री प्रेमसिंह द्वारा राम मंदिर निर्माण हेतु एक लाख रुपए का चेक सेवाभारती के श्री रविन्द्र सोलंकी तथा श्री विजय केवलिया को भेंट किया गया। उज्जैन के धार्मिक,सांस्कृतिक, एतिहासिक विषयों पर वेब फिल्म निर्माण कर रहें मुंबई के निर्माता निर्देशक श्री मंगेश लाड, सुश्री मोनाली वागले का भी अभिनन्दन किया गया..इस अवसर पर श्री सुमित भारद्वाज, श्रीअश्विन पंड्या, श्री शंकरलाल अहिरवार,बलराम यादव,नरेंद्र मालवीय, आंनद सोलंकी,अनिल चावंड,हरीश तुराय,जिम की कोच कनिष्का शर्मा, ईशा उपस्तिथि थे।