IND vs AUS Sydney Test Day 2: ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 338 रन के मुकाबले भारत ने बनाए 96/2 (पहली पारी)
सिडनी: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 2 विकेट खोकर 96 रन बना लिए हैं। रहाणे की सेना अभी कंगारुओं से 242 रन पीछे है।
रहाणे-पुजारा क्रीज पर
मेहमान टीम की तरफ से अजिंक्य रहाणे 5 और चेतेश्वर पुजारा 9 रन बनाकर नॉट आउट हैं। मैच के तीसरे दिन इन दोनों बल्लेबाजों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। टीम इंडिया हर हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बढ़त बनाने की कोशिश करेगी।
गिल की फिफ्टी
शुभमन गिल ने अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक लगाया। फिफ्टी लगाने के ठीक बाद पैट कमिंस ने इस युवा बल्लेबाज को 50 रन के निजी स्कोर पर कैमरन ग्रीन के हाथों आउट करा दिया। गिल का साथ निभा रहे रोहित 26 रन बनाकर आउट हुए।
338 पर सिमटी कंगारू टीम
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की पहली पारी 338 रन पर सिमट गई है। कंगारुओं की तरफ से स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा रन बनाए। वहीं मार्नस लाबुशेन अपने शतक से महज महज 9 रनों से चूक गए। इसके अलावा अपना पहला मैच खेल रहे विल पुकोवस्की ने 62 रन का योगदान दिया।
स्मिथ का शतक
मौजूदा सीरीज की पहली 4 पारियों में नाकाम रहने के बाद आखिरकार स्टीव स्मिथ का बल्ला चला। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 27वां शतक लगाया, वो 131 रन बनाकर पवेलियन लौटे। रवींद्र जडेजा ने डायरेक्ट हिट के जरिए उन्हें रन आउट कर दिया।
भारतीय गेंदबाजों का कमाल
सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया के गेंदबाजों ने अपना दम दिखाया. रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। जसप्रीत बुमराह और नवदीप सैनी को 2-2 विकेट, जबकि मोहम्मद सिराज को 1 विकेट मिले। वहीं रविचंद्रन अश्विन विकेट निकालने में नाकाम रहे।
बारिश ने डाला खलल
सिडनी में बारिश की वजह से खेल को कई बार रोकना पड़ा, लेकिन थोड़ी देर बार मैच फिर शुरू किया गया. पहले दिन भी 8वें ओवर के दौरान मैच को काफी देर तक रोकना पड़ा था।
भारत की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: डेविड वॉर्नर, मैथ्यू वेड, विल पुकोवस्की, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, कैमरन ग्रीन, टिम पेन (कप्तान और विकेटकीपर), नाथन लॉयन, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड।
जी न्यूज हिन्दी से साभार