IND vs AUS: फील्डिंग तय करेगी सिडनी टेस्ट के लिए मैच फिटनेस: डेविड वॉर्नर

नई दिल्ली | भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 7 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में बदलाव करते हुए जो बर्न्स की जगह पर डेविड वॉर्नर को शामिल किया है, जबकि विल पुकोवस्की का भी खेलना तय माना जा रहा है। मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग-डे टेस्ट में कंगारू टीम को भारत के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, डेविड वॉर्नर की फिटनेस अभी भी टीम के लिए एक चिंता का विषय बनी हुई है। इसी बीच, ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ने खुद सिडनी में अपने खेलने के सवाल का जवाब दिया है। वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिपोर्टरों के साथ बात करते हुए डेविड वॉर्नर ने सिडनी टेस्ट में अपने खेलने को लेकर कहा कि मैदान पर फील्डिंग यह तय करेगी कि वह खेलेगे या नहीं। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि मैं अपनी ड्यूटी कर सकता हूं, अगर फील्ड पर कोई बाथा नहीं आती है तो। मुझे लगता है कि यह चीज तय करेगी कि मैं खेलूंगा या नहीं। मैं जानता हूं कि मैं मैदान के बीच में दौड़ और अपने शॉट मेकिंग को मैनेज कर सकता हूं। मुझे यह देखना होगा कि मेरे अंदर कैपेसिटी है कि मैं अपनी दाई और बाई तरफ जाकर कैच पकड़ पा रहा हूं। मुझे इन मौकों को पकड़ने के लिए काफी चुस्त होना होगा।' वनडे सीरीज के दूसरे मैच के दौरान डेविड वॉर्नर फील्डिंग करते वक्त चोटिल हो गए थे, जिसके बाद वह पूरी टी20 सीरीज और पहले दो टेस्ट मैच नहीं खेल सके थे। वॉर्नर की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू वेड और जो बर्न्स ने ओपनिंग की थी, लेकिन यह जोड़ी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी थी। चार मैचों की टेस्ट सीरीज अभी 1-1 से बराबर है। एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 8 विकेट से हराया था। लाइव हिन्दुस्तान से साभार