खिलाड़ियों ने मध्य प्रदेश को दिलाए 13 स्वर्ण, 3 रजत और दो कांस्य पदक

31वीं राष्ट्रीय कयाकिंग केनोइंग स्प्रिंट चैंपियनशिप-2021 भोपाल। राजधानी भोपाल स्थित छोटी झील पर शनिवार से शुरू हुई 31वीं राष्ट्रीय कयाकिंग केनोइंग स्प्रिंट (बालक एवं बालिका जूनियर सब जूनियर) चैंपियनशिप में वाटर स्पोर्ट्स अकादमी के कयाकिंग केनोइंग खिलाड़ियों ने दूसरे दिन भी शानदार प्रदर्शन करते हुए आज 13 स्वर्ण और 3 रजत और 2 कांस्य सहित कुल 18 पदक मध्य प्रदेश को दिलाए। खिलाड़ियों ने यह पदक 500 मीटर रेस के अलग-अलग इवेंट में अर्जित किए। प्रदेश का गौरव बढ़ा रहे हमारे खिलाड़ी खेल और युवा कल्याण मंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी अकादमी के खिलाड़ियों को मिली स्वर्णिम सफलता पर हर्ष व्यक्त किया और खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि वाटर स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाड़ियों ने लगातार दूसरे दिन 18 पदक जीतकर साबित कर दिखाया है कि कोरोना काल के बाद उनके हौसले बुलंद हैं। हमारे खिलाड़ी प्रदेश का गौरव बढ़ा रहे हैं। स्वर्ण पदकों की झड़ी लगाई संचालक खेल और युवा कल्याण श्री पवन जैन ने कहा कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अकादमी के खिलाड़ियों ने आज दूसरे दिन भी स्वर्ण पदकों की झड़ी लगाते हुए मध्य प्रदेश को 13 स्वर्ण पदक दिलाए। इसके अलावा 3 रजत और 2 कांस्य पदक जीतकर मध्य प्रदेश को गौरवान्वित किया है। इन खिलाड़ियों ने जीते पदक प्रतियोगिता में के-1 इवेंट में देवव्रत सिंह, के-4 में नितिन वर्मा और राजू वर्मा, सी-2 में नीरज वर्मा, सी-4 देवेंद्र सेन और सोनू वर्मा, के-2 आस्था दांगी, के-4 आस्था एवं निहारिका जायसवाल, के-2 में आस्था और निहारिका, सी-1 कावेरी ढीमर, सी-2 कावेरी एवं शिवानी वर्मा, सी-4 कावेरी और शिवानी वर्मा, सी-1में शिवानी वर्मा, सी-2 मिक्सड इवेंट में शिवानी वर्मा तथा के-2 मिक्सड इवेंट में अक्षित बरोई ने एक-एक स्वर्ण पदक मध्य प्रदेश को दिलाया। इसी तरह बलवीर जाट और अक्षित बरोई ने के-2 इवेंट, नितिन वर्मा ने के-1 तथा हिमांशु टंडन और देवराज सिंह ने के-4 इवेंट में 1-1 रजत पदक अर्जित किया। अकादमी के खिलाड़ी सचिन सेन ने सी-2 और आस्था वर्मा, शिवकन्या वर्मा, नेहा चैबे और खुशी वर्मा ने के-4 इवेंट में एक-एक कांस्य पदक अर्जित किया।