एसबीआई इंटर सर्किल क्रिकेट प्रतियोगिता में बैंगलौर, केरल फायनल में पहुंचे

भोपाल। अखिल भारतीय इंटर सर्किल क्रिकेट प्रतियोगिता का फायनल बैंगलौर व केरल सर्किल के मध्य खेला जायेगा। आज खेले गए सेमीफायनल मुकाबलों में बैंगलौर ने भोपाल को तथा केरल ने हैदराबाद को परास्त किया। फायनल मुकाबले के पश्चात पुरस्कार वितरण राणा आशुतोष कुमार सिंह, डीएमडी, सीडीओ, सीसी मुंबई, उमेश कुमार पाण्डेय, सीजीएम भोपाल तथा सुजीव कुमार बंदिश, महासचिव, आल इंडिया एसबीआई स्टॉफ फेडरेशन के आतिथ्य में सायं 4.30 बजे से सम्पन्न होगा। भारतीय स्टेट बैंक, भोपाल सर्किल आयोजित की जा रही प्रतियोगिता के अंतर्गत फेथ क्रिकेट मैदान पर टॉस जीतकर पहले खेलते हुए मेजबान भोपाल टीम बैंगलौर की शानदार गेंदबाजी के सम्मुख 18.2 ओवरों में 88 रनों पर सिमट गई। आईपीएल खिलाडी जतिन सक्सैना 24, अभिषेक बकोरिया 15 व एंथोनी लुईस 12 रन ही बैंगलौर के गेंदबाजों का थोडा प्रतिकार कर सके। बैंगलौर की ओर से आईपीएल में रॉयल चैलैन्जर्स बैंगलौर का प्रतिनिधित्व करने वाले पवन देशपांडे ने घातक गेंदबाजी (4-1-3-3) करते हुए भोपाल टीम को सस्ते में समेटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अंतरराष्ट्रीय खिलाडी एस अरविन्द और शरद ने 2-2 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए बैंगलौर ने 13.2 ओवरों में 2 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य अर्जित कर लिया। मंजूनाथ ने 38 और चेतन विलियम्स में 36 रनों की आकर्षक पारी खेली। दूसरे सेमीफायनल में हैदराबाद ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 126 रन बनाए। अनिरूद्ध 36, आकाश भंडारी 23 व टी सुमन ने 17 रनों की उपयोगी पारियॉ खेली। केरल की ओर से चंद्रशेखन ने 3, शाहिद व राकेश केजे ने 2-2 विकेट हासिल किये। तेजस सीएम 64 के आकर्षक अर्द्धशतक व आर गोमेज के 33 रन के सहारे केरल टीम ने 16 ओवर में जीत के लिए आवश्यक रन बना लिये। हैदराबाद की ओर से श्रीहरि ने 2 व विशाल शर्मा ने 1 खिलाडी को आऊट किया।