भोपाल। बिलाबॉन्ग इंटरनेशनल स्कूल रातीबढ में खेली जा रही बिलाबॉन्ग ओपन फुटबाल लीग के अन्तर्गत आज खेले गए मुकाबलों में यंग नवाब्स, ब्ल्यू ब्लास्टर्स और अरेरा एफसी ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज की। आज के पहले मुकाबले में यंग नवाब्स एफसी ने अजटेक्स एफसी को आसानी से 6-1 से हरा दिया। टीम की जीत में मोहसिन और युसुफ ने 2-2 तथा वालिद और शफीन ने 1-1 गोल किया। पराजित टीम से अमन ने 1 गोल दागा। दूसरे मुकाबले में ब्ल्यू ब्लास्टर्स एफसी ने संघर्षपूर्ण मुकाबले मंे टीटी नगर स्टेडियम एफसी को 2-1 से परास्त किया। ब्लास्टर्स की से सलमान व मानव ने 1-1 बार गेंद के नेट मंे पहुॅचाया। टीटी नगर स्टेडियम एफसी से एकमात्र गोल निखिल ने दागा। दिन के अंतिम मैच में आदित्य के 2, दर्शित व देवेन्द्र के 1-1 गोल के सहारे अरेरा एफसी ने बीयू ब्वायज एफसी को 4-1 से हरा दिया। बीयू से अनिकेत ने टीम के लिए सांत्वना गोल किया।