भोपाल। यंग नवाब्स एफसी, कडीपीएस एफसी, अरेरा एफसी और ब्ल्यू ब्लास्टर्स ने बिलाबॉन्ग ओपन फुटबाल प्रतियोगिता के अन्तर्गत अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज की। स्पर्धा बिलाबॉन्ग इंटरनेशनल स्कूल स्कूल, नीलबड मंे खेली जा रही है। प्रतियोगिता के अन्तर्गत आज के पहले मुकाबले में यंग नवाब्स एफसी ने बीयू एफसी को थोडा संघर्ष के पश्चात 3-1 से हराया। विजेता टीम से वालिद ने 2 शानदार गोल दागे जबकि अरहम ने 1 गोल किया।
बीयू एफसी से आशीष ने टीम का एकमात्र गोल स्कोर किया। दूसरे मुकाबले में केडीपीएस एफसी ने कश्मकश्पूर्ण मुकाबले में टीटी नगर स्टेडियम एफसी को 2-1 से हरा दिया। मध्यांतर इसी स्कोर पर हुआ। दोनांे टीमों ने दूसरे हाफ में गोल करने के कई प्रयास किये, लेकिन गोल नहीं कर सके। केडीपीएस से प्रभाष ने 1 गोल किया। सेल्फ गोल के माध्यम से दूसरा गोल केडीपीएस को मिला। स्टेडियम की ओर से निखिल पटेल से गोल किया।
शाश्वत, दर्शित, आदित्य व देवेन्द्र के एक-एक गोल की मदद से अरेरा एफसी ने अजटेक्स एफसी को 4-0 से धो डाला। मध्यांतर तक दोनों टीमें गोलरहित बराबरी पर रही। दूसरे हाफ में अरेरा एफसी के खिलाडियों से तेजतर्रार खेल का प्रदर्शन करते हुए निरंतर विपक्षी टीम के गोलपोस्ट पर आक्रमण किये। दिन के अंतिम मुकाबले में ब्ल्यू ब्लास्टर्स के उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शाहपुरा एफसी को 6-1 से शिकस्त दी। राजीव ने 3, विक्रम ने 2 व सलमान ने टीम के लिए 1 गोल किया। पराजित शाहपुरा एफसी से दिव्यांश ने टीम के लिए सांत्वना गोल दागा। मध्यांतर तक विजेता टीम 2-0 से आगे थी।