नई दिल्ली |ऑस्ट्रेलियन ओपन 2021 के क्वॉर्टरफाइनल मैच में राफेल नडाल को स्टेफानोस सिटसिपास के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। इसके साथ ही नडाल का रिकॉर्ड 21वीं बार ग्रैंड स्लैम को जीतने का सपना भी चकनाचूर हो गया है। नडाल को सिटसिपास ने पांच सेट तक चले मैच में 3-6, 2-6, 7-6, 6-4 और 7-5 से हराया। नडाल इस ट्रॉफी को जीतने के लिए प्रबल दावेदारों में से एक थे। नडाल के बाहर होने के बाद जोकोविच साल के पहले ग्रैंड स्लैम को अपने नाम करने की रेस में सबसे आगे दिख रहे हैं।
पिछले साल भी ऑस्ट्रेलियन ओपन में नडाल को क्वॉर्टरफाइनल मैच में डॉमिनिक थिएम के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। पांच सेट तक चले मैच में नडाल को सिटसिपास ने कड़े संघर्ष के बाद हराया। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नडाल ने टूर्नामेंट की शनदार शुरुआत की थी और सर्बिया के लास्लो जेरे को लगातार सेटों में 6-3, 6-4 और 6-1 से शिकस्त दी थी। नडाल इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले चोटिल थे और अपनी पीठ की समस्या से जूझ रहे थे। बता दें रोजर फेडरर अपने करियर में पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन में चोटिल होने के चलते हिस्सा नहीं ले रहे हैं।
नडाल ने अपनी हार के बाद स्टेफानोस की तारीफ करते हुए कहा कि वह खास मौकों पर मेरे से बेहतर खेले। उन्होंने कहा, 'मैंने अपना बेस्ट देने की कोशिश की। मुझे लगता है कि मैं पूरी मैच में पॉजिटिव रहा, मैंने फाइट करी और यह सब पर काफी नहीं था। कुछ दिन काफी टफ होते हैं, जिनमें से आज एक दिन था।' जीत के बाद स्टेफानोस ने कहा कि वह एक चिड़िया की तरह उड़ रहे थे और उनके लिए सबकुछ सही हो रहा था।
लाइव हिन्दुस्तान से साभार