अखिल भारतीय एसबीआई इंटर सर्किल क्रिकेट प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ

भोपाल। राजधानी के सर्वसुविधायुक्त फेथ क्रिकेट क्लब, रातीबढ खेल मैदान पर एक भव्य रंगारंग समारोह में भारतीय स्टेट बैंक के महाप्रबंधक नेटवर्क-1 राजीव कुमार सक्सैना ने अखिल भारतीय एसबीआई इंटर सर्किल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में यू. दिनेश शानबाग, उप महाप्रबंधक व मंडल विकास अधिकारी, अरूण भगोलीवाल, महासचिव कर्मचारी संघ, नलिन शर्मा, अध्यक्ष कर्मचारी संघ, दिनेश खरासिया, महासचिव सेवा, अतुल घरडे, अध्यक्ष सेवा तथा राघवेन्द्र सिंह तोमर, एमडी, फेथ ग्रुप उपस्थित थे। स्पर्धा का आयोजन भारतीय स्टेट बैंक, भोपाल सर्किल द्वारा किया जा रहा है। प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि श्री राजीव कुमार सक्सैना ने खिलाडियों से अव्हान किया कि वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए भारतीय स्टेट बैंक परिवार का गौरव बढायें। कोविड 19 की भयावय परिस्थितियों के बावजूद प्रतियोगिता में खेलने आए खिलाडियों की उन्होंने मुक्त कंठ से प्रशंसा भी की। भारतीय स्टेट बैंक में कार्यरत देश के 16 सर्किलों की टीमों में शामिल 256 खिलाडियों ने प्रारंभ मंे बैंड की मधुर ध्वनि पर कदमताल मिलाते हुए आकर्षक मार्चपास्ट किया। प्रदेश के विख्यात नवादित लोक कला संस्थान, सागर द्वारा मनमोहक बधाई लोकनृत्य प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडियों को मुख्य अतिथि राजीव कुमार सक्सैना द्वारा शपथ दिलाई गई। पूर्व में अतिथियों का स्वागत पुनीत वर्मा, जगन्नाथ साहू, सुदीन महतो, पंकज चतुर्वेदी, प्रबोध पाठक, प्रकाश डिंगलानी शोभित वाडे, श्रीमती अंजू पराये इत्यादि ने किया। सचिव मंडल कल्याण समिति द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया तथा कार्यक्रम का संचालन अरविन्द बिलगैंया ने किया।