अखिल भारतीय एसबीआई इंटर सर्किल क्रिकेट प्रतियोगिता
भोपाल। बैंगलौर ने पटना सर्किल को 82 रनों से हराते हुए अखिल भारतीय इंटर सर्किल क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफायनल में प्रवेश किया। जहॉ उसके मुकाबला मेजबान भोपाल सर्किल से होगा। दूसरा सेमीफायनल केरल और हैदराबाद सर्किल के मध्य खेला जायेगा। आज के अन्य मुकाबलों में मुंबई, हैदराबाद, अहमदाबाद, नार्थ ईस्ट व केरल सर्किल ने अपने अंतिम लीग मुकाबलों में जीत दर्ज की। प्रतियोगिता आयोजन भारतीय स्टेट बैंक, भोपाल सर्किल द्वारा ओल्ड कैम्पियन मैदान तथा फेथ क्रिकेट मैदान पर किया जा रहा है।
फेथ क्रिकेट मैदान पर बैंगलौर ने पहले खेलते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। पवन देशपांडे ने सर्वाधिक 66 नाबाद, चेतन विलियम्स 38 और मंजूनाथ ने 36 रनों की आकर्षक पारियॉ खेली। चंडीगढ की ओर से मुकेश शर्मा व सरबजीत ने 2-2 विकेट अर्जित किये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चंडीगढ टीम 15.5 ओवरों में मात्र 83 रनों पर सिमट गई। रवि सिंह 28 व मुकेश शर्मा 13 ही बैंगलौर के गेंदबाजों का कुछ सामना कर सके। विजेता टीम से एस अरविन्द, पवन देशपांडे, अनिरूद्ध जोशी व चेतन विलियम्स ने 2-2 विकेट चटकाए।
अपने अंतिम लीग मुकाबले में हैदराबाद ने पहले खेलते हुए आकाश भंडारी 87 नाबाद, डैनी डेरैक 48, टी सुमन 33 व बी सुमनाथ 33 की पारियों के सहारे 5 विकेट पर 235 रन बनाये। अमरावती की ओर से पी रविचन्द्र व शाहरूख अहमद ने 1-1 विकेट हासिल किया। विशाल लक्ष्य के सामने अमरावती टीम निर्धारित ओवरों में 5 विकेट पर 155 रन बना सकी। पी विद्याचन्द्रन 61 नाबाद व शाहरूख अहमद ने 50 नाबाद रन की पारियॉ खेली। हैदराबाद की ओर से अश्विन यादव व विशाल शर्मा ने 2-2 विकेट लिये।
अन्य परिणाम
मुुबई विरूद्ध पटना
मुंबई-156/5 (सत्येन 89 नाबाद, संदीप 19 रन, पटना-संतोष 2 विकेट) पटना-110/6 (राजीव रंजन 31 नाबाद, ऋषिकांत 28 रन, मुंबई-अभिजीत-आशीष 2-2 विकेट)
कोलकाता विरूद्ध अहमदाबाद
कोलकाता-101/8 (कौस्तव 47, शुभजीत 23 रन, अहमदाबाद-संदीप व राकेश 2-2 विकेट) अहमदाबाद-102/4 17.5 ओवर्स (हंसमुख जाधव 40 नाबाद, तेजस 27 नाबाद, कोलकाता-सुब्रतो राम 2, श्याम सुंदर-राहुल 1-1 विकेट)
लखनऊ विरूद्ध नार्थ ईस्ट
लखनऊ-131/7 (मनीष वर्मा 37 नाबाद, अनुपम शर्मा 22, नार्थ ईस्ट-मनोरंजन-निरमनक्रांति 2-2 विकेट) नार्थ ईस्ट-132/7 17.5 ओवर्स (मनोरंजन 47 नाबाद, डी क्षेत्री 23, बिजॉय 20 रन)
भुबनेश्वर विरूद्ध केरल
भुबनेश्वर-103/10 18 ओवर्स (सनातन ज्योति 58 नाबाद, राजकिशोर 14, बिस्वजीत 13 रन, केरल-शाहिद 5, राकेश केजे 2 विकेट) केरल-109/3 16.2 ओवर्स (जगदीशन 37 नाबाद, राकेश केजे 25 नाबाद, अनीश 23 रन भुबनेश्वर- धनन्जय बारिक-अमित कुमार दास 2-2 विकेट)
गुरूवार को दोनो सेमीफायनल मुकाबले खेले जायेंगे
फेथ क्रिकेट क्लब -1
बैंगलौर विरूद्ध भोपाल दोपहर 1 बजे
फेथ क्रिकेट क्लब -2
केरल विरूद्ध हैदराबाद दोपहर 1 बजे