समर्थ,राजस,आशुतोष तीसरे दौर में

इंदौर। इंदौर जिला बैडमिंटन संगठन और राजा राममोहन राय बैडमिंटन एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पाँचवीं रुसी पुनेगर स्मृति इंदौर जिला जूनियर बैडमिंटन स्पर्धा का उद्घाटन पूर्व अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी सीमा बापना ने किया,इस्लामिया करिमिया ट्रस्ट के सचिव हलीम खान ,पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी अनय शिरपुरकर, इंदौर जिला बैडमिंटन संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष किशन ओझा, उपाध्यक्ष अनिल भंडारी और हितेंद्र मेहता विशेष अतिथि थे। सहसचिव धर्मेश यशलहा ने संचालन किया, सचिव आर.पी.सिह नैयर, राजा राम मोहन राय ऐकेडमी के संचालक निधि और नितिन शिरपुरकर,वृशाली शिरपुरकर,कोषाध्यक्ष विशाल चांदवानी, रजनीश जैन और शालिनी परदेसी ने अतिथियों का स्वागत किया, स्पर्धा मे 275प्रविष्टियाँ आई है,13वर्ष बालक मे अथर्व सप्रे, अर्णव अग्रवाल, देवेश रावरे,सानिध्य सातव,मृगांका कसेरा, सोहम कस्तूरी,13वर्ष बालिका में विभा मित्तल,रुद्राक्षी सोनी, मोनिशा बडजत्या,नित्यासिह जादोन दूसरे दौर में पहुचे,15वर्ष बालको मे राजस पिंगले, आशुतोष बिन्नानी, समर्थ अग्रवाल तीसरे दौर में आये। आशुतोश ने दूसरे दौर मे अंगदसिंह को 15-12,16-14से हराया,19 वर्ष बालिका में स्वाति सोलंकी, संदिली गोयल, धीमाही चौहान, आध्या जैन,प्रियांशी पटेल और निहारिका संत ने पहले दौर के मैच जीते, 17वर्ष बालको में निसर्ग पटेल, सुमेश दीक्षित, निधिश कोल,युग जायसवाल, वरदान अग्रवाल दूसरे दौर में पहुचे आ.पी.सिह नैयर।