कोचिंग सेंटर टी.टी. नगर स्टेडियम फुटबॉल टीम बनी उप विजेता

भोपाल। झाबुआ में आयोजित राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता में कोचिंग सेंटर टी. टी. नगर स्टेडियम भोपाल की फुटबॉल टीम ने उप विजेता और इन्दौर ने विजेता का खिताब जीता। प्रतियोगिता में खेले गए प्रीक्वाटर फाइनल मुकाबले में कोचिंग सेंटर टीटी नगर स्टेडियम की टीम ने एंगल क्लब झाबुआ को दो शून्य से हराया। प्रशान्त थापा और निखिल पाटिल द्वारा किए गए गोल के सहारे टीम ने क्वाटर फाईनल में प्रवेश किया। क्वाटर फाइनल में रजत नेगी ने तीन तथा अचल राज मिश्रा ने एक गोल कर राजा क्लब झाबुआ को शून्य के मुकाबले चार गोलों से पराजित किया और सेमी फाइनल में जगह बनाई। सेमी फाइनल मुकाबले में कोचिंग सेंटर भोपाल टीम ने प्रदेश की सशक्त टीम एन एफ ए नीमच टीम को एक के मुकाबले दो गोल से हराया। प्रशांत थापा द्वारा किए गए दो गोल की बदौलत कोचिंग सेंटर भोपाल की टीम प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंची। फाइनल के संघर्षपूर्ण मुकाबले में इंदौर ने एक गोल के सहारे कोचिंग सेंटर भोपाल को पराजित किया। झाबुआ से लौटी भोपाल कोचिंग सेंटर टीटी नगर स्टेडियम की उप विजेता फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों ने संचालक खेल और युवा कल्याण श्री पवन जैन से भेंट की। खेल संचालक श्री जैन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें उपविजेता का खिताब जीतने पर बधाई दी। उन्होंने खिलाड़ियों को भविष्य में और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने टीम में शामिल समस्त खिलाड़ियों को ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संयुक्त संचालक श्री बीएस यादव सहित अन्य अधिकारी, फुटबॉल के सीनियर कोच जे पी सिंह, टीम कोच देवेंद्र प्रताप सिंह उपस्थित थे।