रुद्र, शौर्य, धीमाही, स्वाति, आध्या, मान्या, मानव और मांदवी को रैंकिग खिताब हासिल किया

इंदौर। इंदौर जिला बैडमिंटन संगठन और राजाराम मोहन राय बैडमिंटन एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पाँचवीं रुसी पुनेगर स्मृति इंदौर जिला जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन स्पर्धा में रुद्र तिवारी ने फाइनल में 2उलटफेर करते हुए 19और 17वर्ष बालक खिताब जीतकर दोहरी सफलता प्राप्त की। शौर्य मिश्रा ने 15और 13वर्ष खिताब जीतकर दोहरी सफलता पाई। धीमाही चौहान 15वर्ष और मान्या सिंघल 13वर्ष बालिका में उलटफेर कर विजेता रही। स्वाति सोलंकी ने 19वर्ष और आध्या जैन ने 17वर्ष बालिका खिताब जीता, मानव सिलावट 11वर्ष बालक और मांंदवी गांधी ने 11वर्ष बालिका खिताब हासिल किया। आर.आर.एम.आर.बैडमिंटन एकेडमी पलासिया हाल में स्पर्धा का पुरस्कार वितरण कस्टम एवं इनडायरेक्ट टेक्स(सेंट्रल एक्साइज)उप आयुक्त(डिप्टी कमिश्नर)और पूर्व राज्य बैडमिंटन विजेता श्याम मंगल के मुख्य आतिथ्य में हुआ, पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी सांची केमिकल्स प्रा. लि.के सुमित घोडावत ने अध्यक्षता की, 10बार के राज्य मास्टर्स विजेता विनय रामचंदानी, इंदौर जिला बैडमिंटन संगठन कार्यकारी अध्यक्ष किशन ओझा, नितिन और निधि एवं मानस और वृशाली शिरपुरकर विशेष अतिथि थे। इंदौर जिला बैडमिंटन संगठन उपाध्यक्ष अनिल भंडारी, सचिव आर.पी.सिह नैयर, सहसचिव अशोक जायसवाल, अनय शिरपुरकर,कमल नैयर, सुधांशु व्यास और रजनीश जैन ने अथितियों का स्वागत किया, संगठन सहसचिव धर्मेश यशलहा ने संचालन किया,आकर्षक ट्राफी और प्रमाणपत्र दिये गये, आर.पी.सिह नैयर ने आभार माना। रुद्र तिवारी ने 19वर्ष बालक फाइनल मे इंदौर जिला जूनियर विजेता प्रथम क्रम के अक्षत निमाडे को 21-19,21-11 से और 17 वर्ष बालक में प्रथम क्रम के आदित्य जैन को 21-7,21-13से हराया, 15वर्ष बालिका फाइनल में धीमाही चौहान ने प्रथम क्रम की अनुष्का शाहपुरकर को 21-19,15-21,21-12से और 13वर्ष बालिका फाइनल में मान्या सिंघल ने प्रथम क्रम की कनिका जाट को 21-13,21-9से हराकर उलटफेर किया। 19वर्ष बालिका फाइनल में स्वाति सोलंकी ने आध्या जैन को 21-9,21-13से हराया, 17वर्ष फाइनल में आध्या जैन ने निहारिका संत को 17-21,21-12,21-16से तीन गेमों में पराजित किया। शौर्य मिश्रा ने 15वर्ष बालक फाइनल में ओम पटेल को 21-19,14-21,21-9से और 13वर्ष बालक में राजस पिंगले को 21-19,21-19 से हराया, 11वर्ष बालक फाइनल में मानव सिलावट ने आगम भंडारी को 27-25,21-19से और 11वर्ष बालिका फाइनल में मांदवी गांधी ने कहा अनन्या सारदा को 17-21,21-16,22-20से पराजित किया, स्पर्धा में 275प्रविष्टया आई। मुकाबले योनेक्स फेदर शटलकॉक से हुए, इस साल और कोरोना काल के बाद यह इंदौर की यह पहली अधिकृत बैडमिंटन स्पर्धा है।