बैडमिंटन स्पर्धा में अंश, आदित्य, मान्या ,सिद्धार्थ और विजय को खिताब

इंदौर/जीलस बैडमिंटन एकेडमी की शीतकालीन बैडमिंटन स्पर्धा में अंश शर्मा, सिद्धार्थ पवार, आदित्य पुणेकर एवं विजय वासेऔर विजय घोसरे ने खिताब जीते, डकाच्या के मुकाबले में चैताली परमार, संजय चौधरी और श्रेया चौधरी विजेता रहे, डकाच्या ग्राम के सरपंच सुभाष चौधरी, बैडमिंटन इंडिया टेक्निकल आँफिशियल्स एसोसिएशन (बिटोआ) के उपाध्यक्ष और इंदौर जिला बैडमिंटन संगठन सहसचिव धर्मेश यशलहा, मनोज पटेल और सचिन सिलावट ने पुरस्कार वितरण किया। डकाच्या ग्राम में हुई इस स्पर्धा मे 17वर्ष बालक फाइनल में अंश शर्मा ने रित्विक गुप्ता को 15-7,15-13से और 15वर्ष बालक फाइनल में आदित्य पुणेकर ने रणवीर सिलावट को 15-13,15-12से हराया। युगल फाइनल में सिविल सेवा भोपाल के विजय वासेऔर विजय घोसरे ने आदित्य तिवारी और धर्मेश यशलहा को 15-9,15-8से पराजित किया। 15 वर्ष बालिका के फाइनल में मान्या सिंघल ने युविका गुप्ता को 15-13,15-5 से और 13वर्ष बालिका के फाइनल में ओजस्विनी वैष्णव को 15-1,15-2से हराया। सिद्धार्थ पवार ने 13वर्ष बालक फाइनल में नवनीत कंडारे को15-5,15-7सेऔर 11वर्ष बालक फाइनल में रोहन को 15-4,15-5से पराजित किया। डकाच्या ग्राम के मुकाबले में 13वर्ष बालक फाइनल में संजय चौधरी ने प्रेम पटेल को, 13वर्ष बालिका के फाइनल में चैताली परमार ने अनुष्का प्रजापति को हराया, 9वर्ष बालिका में श्रेया चौधरी ने मुस्कान प्रजापति को पराजित किया, लक्ष्मीकांत पंडित ने संचालन किया, स्पर्धा सचिव अरुण परदेसी ने आभार माना, डकाच्या के रुपेश चौधरी, प्रणव शर्मा, हरि ओम, योगिता परमार, देवेन्द्र पटेल, मयंक पटेल, अंजली चौधरी, प्रहलाद पटेल आदि को विशेष पुरस्कार दिया गया।