26वां आईईएस यूनिवर्सिटी - डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट
भाेपाल। राज एक्सप्रेस ने टाइम्स अाॅफ इंडिया काे 21 रनाें से हराते हुए 26वें आईईएस यूनिवर्सिटी-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट के मीडिया ग्रुप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। वहीं, काॅर्पाेरेट वर्ग में स्पाेर्ट्स एज ने रिआन वाटर काे चार विकेट से हराकर खिताबी मुकाबले के लिए क्वालिफाई किया। इस ग्रुप के एक अन्य मुकाबले में ईएमपीएल ने समीक्षा सागर को 103 रन से हराते हुए अंतिम-4 में प्रवेश किया। उसे मंगलवार को बैंक की टीम से सेमीफाइनल मैच खेलना है। विजेता टीम स्पोर्ट्स एज से फाइनल खेलेगी। इधर, इंटर अकादमी मुकाबलों में फेथ क्लब ने सेंट माइकल काे 135 काे हराते हुए फाइनल में जगह बनाई। जहां उसका सामना मयंक अकादमी से होगा।
ओल्ड कैंपियन मैदान पर सोमवार के पहले मुकाबले में राज एक्सप्रेस ने जलील खान (66) और धर्मेंद्र (51) के अर्धशतकों के सहारे 180 रनों का स्कोर खड़ा किया। सनी ने 28 रन का योगदान दिया। टाइम्स ऑफ इंडिया के लिए विजेंद्र ने चार विकेट लिए। सत्यजीत और समीर को एक-एक विकेट मिले। जवाबी पारी में टाइम्स ऑफ इंडिया की टीम 159 रन ही बना सकी। विजेंद्र ने 40, रामेंद्र ने 31 आैर सौरभ ने 27 रनों की पारियां खेली। राज के लिए मनोरंज ने तीन, दीपक ने दो विकेट लिए। जलील खान मान सरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी मैन ऑफ द मैच चुने गए। उन्हें रेड रोज ग्रुप के संचालक सुमित पाेंडा ने पुरस्कृत किया।
यहां दिन के दूसरे मुकाबले में ईएमपीएल ने पहले खेलते हुए 203 रन बनाए। उसकी ओर से अंकुश सिंह और अरशद खान ने 47-47 रन बनाए। प्रभाद ने 49 रन का योगदान दिया। शरवन, साहिल और उत्कर्ष ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में समीक्षा सागर की टीम 100 रन ही बना सकी। हिमांशु और मुकेश ने 27-27 रन का योगदान दिया। अरबाज, तबरेज, फैजल और रत्नेश को दो-दो विकेट मिले। अंकुश सिंह मैन ऑफ द मैच चुने गए।
अभिषेक और क्रिष के अर्धशतक :
बाबे आली मैदान पर रिआन वाटर ने 156 रनाें का स्कोर खड़ा किया। अभिषेक गिरि (79) और यासिर ने 17 रन बनाए। अजितेश जैन और पीयुष ने 16-16 रन बनाए। अमीनउद्दीन और योगेंद्र व्यास ने दो-दो विकेट लिए। 157 रनों का लक्ष्य स्पोर्ट्स एज ने 19.2 ओवर में छह विकेट पर हासिल कर लिया। उसके लिए अभिषेक दुबे (65) ने अर्धशतकीय पारी खेली।
उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। दिन के दूसरे मुकाबले में फेथ क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रन बनाए। उसकी ओर से क्रिश मल्होत्रा ने 52 और गौरव ने 47 रन बनाए। सैराब मलिक और सलमानउद्दीन ने तीन-तीन विकेट लिए। अरबाज कुरैशी को दो विकेट मिले। जवाब में सेंट माइकल अकादमी 64 रन पर ढेर हो गई। शिवम (12) और सलमानउद्दीन (11) रन बनाए। पृथ्वी, पूजन जैन और साद बग्गड़ ने दो-दो विकेट लिए। क्रिष मैन अॉफ द मैच चुने गए।
आज के मैच :
जागरण बनाम पीपुल्स
एसबीआई बैंक बनाम ईएमपीएल