IND vs ENG, 1st Test Day-5: पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड को मिली जीत, भारत की टीम 192 रनों पर हुई ऑलआउट

नई दिल्ली | भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच में भारत को 227 रनों से हरा दिया है। 420 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम दूसरी पारी में महज 192 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इससे पहले, इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 178 रन बनाए थे। इंग्लैंड की तरफ से दूसरी पारी में जैक लीच ने चार और जेम्स एंडरसन ने तीन विकेट झटके। इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 578 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत की टीम 337 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड की चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। हार से निराश नजर आए कप्तान विराट कोहली विराट कोहली ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि हम पहले हाफ में गेंद से उनके ऊपर ज्यादा प्रेशर बनाए पाए। एक गेंदबाजी यूनिट के तौर पर तेज गेंदबाज और अश्विन पहली पारी में अच्छे रहे, लेकिन हमको और रनों पर लगाम लगाते हुए उनके ऊपर दबाव बनाना चाहिए था। जैसे मैंने पहले कहा, यह विकेट स्लो थी और गेंदबाजों को मदद नहीं कर रही थी, जिसकी वजह से बल्लेबाज आसानी के साथ स्ट्राइक रोटेट कर पा रहे थे। टेस्ट के पहले दो दिन पिच में ज्यादा कुछ देखने को नहीं मिला।' पहली पारी में इंग्लैंड की टीम ने दो दिन बल्लेबाजी करते हुए जो रूट के दोहरे शतक की बदौलत स्कोर बोर्ड पर 578 रनों का विशाल स्कोर बनाया था। जवाब में भारत की टीम पहली इनिंग में महज 337 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। टीम इंडिया के कप्तान ने जीत का क्रेडिट इंग्लैंड को देते हुए कहा, 'लेकिन, क्रेडिट इंग्लैंड को मिलना चाहिए, उन्होंने पहली पारी में एक बड़ा स्कोर खड़ा किया। हमारी बॉडी लैंग्वेज और इंटेंसिटी वैसी नहीं थी, जैसी होनी चाहिए थी, दूसरी पारी में हम ज्यादा बेहतर दिखे। हम बल्लेबाजी में पहली पारी के दूसरे हाफ में बेहतर नजर आए, लेकिन पहले चार बल्लेबाजों का प्रदर्शन खराब रहा। हमें इस मैच से उन चीजों को समझने की जरूरत है जो हमने अच्छे तरीके से की है और उन चीजों पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है, जो इस मैच में सही नहीं रही, क्योंकि एक टीम के तौर पर हम हमेशा सुधार करना चाहते हैं।' लाइव हिन्दुस्तान से साभार