भोपाल। राज्य बाॅक्सिंग अकादमी स्टेट लेवल टूर्नामेंट में अाेवरअाॅल चैंपियन बनी है। उसके खिलाड़ियाें ने कुल 32 मेडल जीते हैं। इनमें 18 गाेल्ड, 9 सिल्वर अाैर 5 ब्राॅन्ज मेडल शामिल हैं। जबलपुर में खेली गई इस प्रतियोगिता में ग्वालियर 9 गोल्ड, 4 सिल्वर अाैर 6 ब्राॅन्ज लेकर दूसरे अाैर जबलपुर तीसरे स्थान पर रहा। उसने 6 गोल्ड, 8 सिल्वर अाैर 10 ब्राॅन्ज जीते हैं। इन सब के अलावा साई भोपाल के हिस्से भी पांच गोल्ड मेडल आए।
दैनिक भास्कर के अनुसार गाेल्ड मेडलिस्ट: मप्र अकादमी: सब जूनियर: सुमित (70+), जूनियर: जीतेंद्र (46-48), अादर्श (52-51), अायुष यादव (60-63), अभिषेक ताेमर (63-33), अचल सिंह (75-80), यूथ: अंश रजक (63), अभिषेक (75), अादेश गाैतम (81), साैरभ सिंह (91), अमन सिंह (+91), सीनियर: अालाेक सिंह (46-49), राेहित (52), प्रभात त्रिवेदी (60), हर्ष जून (63), कपिल जून (81), राेहन (91), राॅयजन (+91)। साई भोपाल : यूथ : शुभम (52), आनंद (57), विकास (60), मोहित (69), सीनियर : नितिन (69 किग्रा)।