इंदौर। ड्यूक बैडमिंटन एकेडमी द्वारा आयोजित इंदौर बैडमिंटन लीग-2 का फाइनल सिमरन राँयल और पूजा पावर शटलर्स के बीच होगा।
6टीमों के लीग मुकाबले में स्पार्टनस तीसरे स्थान पर रही। पूर्व अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी, 8 बार राष्ट्रीय युगल बैडमिंटन खिताब जीत चुकी और इस समय भारतीय बैडमिंटन जूनियर प्रशिक्षक पैनल में शामिल कर्नाटक की अवन्तिका डेका (पूर्व असम की) आई.बी.एल.-2021में खिलाड़ियों से रुबरु हुई। ड्यूक के प्रशिक्षक विशाल चांदवानी, निदेशक सुरेश इंगलानी और प्रशांत हेमनानी ने स्वागत किया। मुख्य निर्णायक धर्मेश यशलहा भी मौजूद थे। पाँच दिवसीय स्पर्धा का उद्घाटन विधायक और म.प्र.के पूर्व मंत्री महेंद्र हार्डिया ने किया। इंदौर जिला बैडमिंटन संगठन सचिव आर.पी.सिह नैयर, सह सचिव प्रकाश धाकड और धर्मेश यशलहा भी उपस्थित थे।विशाल चांदवानी ने आभार माना, स्पर्धा में कई पूर्व राज्य विजेता खिलाड़ी, मास्टर्स खिलाड़ी और प्रशिक्षक हिस्सा ले रहे है।