भोपाल। स्थानीय गोविन्दपुरा सिक्युरिटी लाइन सीआईएसएफ परेड ग्राउंड पर 42 वीं राज्य स्तरीय स्टेट मास्टर एथलेटिक प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में 15 स्वर्ण, 7 रजत और 4 कांस्य पदक जीत कर भोपाल के खिलाडिय़ों का दबदबा रहा।
प्रतियोगिता में शमीम कुरेशी 62+ एक स्वर्ण, एक कांस्य, अशोक सक्सेना 65+ एक कांस्य, गिरीश मांझी 65+ दो स्वर्ण पदक, आरपीएस परिहार 65+ एक रजत पदक, प्रेमीलाल नरवारे 65+ एक कांस्य पदक, रामशंकर चावड़ा 65+ दो स्वर्ण, अजय नरवारे 50+ एक स्वर्ण, एक रजत पदक, महेश गोहर 45+ दो स्वर्ण पदक, मोहम्मद अहसान 40+ एक स्वर्ण, एक रजत पदक, शेखर हारिये 40+ एक स्वर्ण, एक रजत पदक, मो. हनीफ 35+ दो रजत पदक, भरत भाग्यान 35+ एक स्वर्ण एवं एक रजत, अजय मालवीय 45+ एक रजत, 1 कांस्य पदक जीते हैं। ये खिलाड़ी मैसूर (कर्नाटक) में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।