एटीपी 500 टेनिस प्रतियोगिताः रोहन बोपन्ना और ऐसाम उल हक कुरैशी अपने पहले ही मुकाबले में हारे

अकापुल्को | भारत के रोहन बोपन्ना और पाकिस्तान के ऐसाम उल हक कुरैशी को दोबारा जोड़ी बनाने के बाद बुधवार को एटीपी 500 टेनिस प्रतियोगिता में अपने पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा। ब्रूनो सोरेस और जेमी मरे की दूसरी वरीय जोड़ी का सामना कर रही भारत और पाकिस्तान की गैरवरीय जोड़ी को 12,04,960 डॉलर इनामी हार्ड कोर्ट प्रतियोगिता के पहले दौर में 7-6 2-6 1-10 से हार झेलनी पड़ी। पहला सेट जीतने के बाद बोपन्ना और कुरैशी ने दूसरा सेट गंवा दिया। टाईब्रेकर में 0-7 से पिछड़ने के बाद इस जोड़ी के वापसी के सभी दरवाजे बंद हो गए। बोपन्ना और कुरैशी पिछली बार 2014 में शेनझेन में एटीपी प्रतियोगिता में जोड़ी बनाकर खेले थे। दोनों खिलाड़ियों ने हालांकि साफ किया है कि वे सिर्फ इस टूर्नामेंट में साथ खेले हैं क्योंकि दोनों की कम संयुक्त रैंकिंग उन्हें बड़े टूर्नामेंटों में जगह नहीं दिला पाएगी। बता दें कि यह मशहूर जोड़ी छह साल बाद साथ में खेल रही थी। इससे पहले यह जोड़ी 2014 शेनजेन एटीपी 250 प्रतियोगिता में एक साथ खेली थी। भारत-पाक के खराब राजनायिक संबंध के कारण सुर्खियां बटोरने वाली इस जोड़ी की सबसे बड़ी सफलता 2010 में यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचना था, जहां उन्हें ब्रायन बंधुओं की जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा था। बोपन्ना उस समय अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग तीसरे स्थान तक पहुंचे थे। लाइव हिन्दुस्तान से साभार