भोपाल। इन्दौर के गढ़ा गोल्फ कोर्स मे 28 फरवरी, 2021 को आयोजित मध्य प्रदेश गोल्फ ओपन चैम्पियनशिप में ड्रायविंग गोल्फ रैंज बिशनखेडी में प्रशिक्षणरत खिलाड़ी सोनम कीर ने जूनियर केटेगरी में विजेता का खिताब अर्जित किया। सोनम कीर ने 18 होल में 76 स्कोर के साथ ट्राॅफी जीतकर भोपाल का नाम रोशन किया। चैम्पियनशिप में भोपाल की नन्ही गोल्फर कुमारी दीपिका और मोनिका कौर ने भी भागीदारी की और शानदार प्रदर्शन करते हुए दीपिका ने 108 और मोनिका ने 83 स्कोर किया।
गोल्फर खिलाड़ियों ने आज टी.टी. नगर स्टेडियम में संचालक खेल और युवा कल्याण श्री पवन जैन से भेंट की। खेल संचालक श्री जैन ने खिलाड़ी बच्चों को लक्ष्य निर्धारित कर खेलने और सफलता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्हांेने जूनियर वर्ग की विजेता सोनम कीर के प्रदर्शन की सराहना करते हुए अन्य खिलाड़ियों को भी प्रदर्शन में निखार लाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उपस्थित गोल्फ कोच श्री देवेन्द्र पटेल ने खेल संचालक को अवगत कराया कि गोल्फ कोर्स में सात बालिका और पाँच बालकों सहित 12 खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि 6 एवं 7 मार्च को आयोजित भेल ओपन गोल्फ चैम्पियनशिप के लिए खिलाड़ी कड़ा परिश्रम कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा बिशनखेडी स्थित ड्रायविंग गोल्फ रैंज पर गोल्फ कोच श्री देवेन्द्र पटेल द्वारा खिलाड़ियों को गोल्फ खेल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।