अंतरराष्ट्रीय वॉलीबाल खिलाडी राजेश तिवारी को श्रद्धांजलि दी

भोपाल। भेल स्पोर्ट्स क्लब, वालीबाल कोर्ट पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। विभिन्न खेलों के खिलाडियों ने बडी संख्या में उपस्थित होकर अंतरराष्ट्रीय वॉलीबाल खिलाडी राजेश तिवारी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हे याद किया। ज्ञातव्य है कि राजेश तिवारी का विगत दिनों भुवनेश्वर में स्वर्गवास हो गया था।
आकर्षक व्यक्तित्व के धनी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय वॉलीबाल टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले राजेश तिवारी की गिनती देश के प्रतिष्ठित खिलाडियों में होती थी। मिलनसार स्वाभाव वाले राजेश तिवारी सदा युवा खिलाडियों को तराशने व अच्छा खेल खेलने के लिए प्रेरित किया करते थे। उन्होंने अनगिनत खिलाडियों की सहायता की तथा देश में कई वालीबाल टूर्नामेंट उनके मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुए। भारतीय रेलवे टीम को नेशनल चैम्पियन बनाने में उन्होंने अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया था। वे भारतीय रेलवे वॉलीबाल टीम की कप्तानी करने का गौरव भी अर्जित कर चुके थेे। साथ ही दो बार वर्ल्ड रेलवे वॉलीबाल चैम्पियनशिप जीतने वाली भारतीय रेलवे टीम के वे सदस्य थे। वे विगत तीन वर्षो से भारतीय रेलवे वॉलीबाल टीम के कोच थे। इस श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख रूप से उज्जव तिर्की, भरत बंछोर, डॉ राजेश मिश्रा, बलजीत सिंह, अविनाश डोंगरे, राजीव सेंगर, साबिर अंसारी, हेमंत यादव, कुमेल अब्बास, निशिकांत ठाकरे, देवेन्द्र रावत, हेमा, दीप्ती, कल्पना, अंजनी सिंह सहित बडी संख्या में खिलाडीगण उपस्थित थे।