भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री कोराना की चपेट में आए

नई दिल्ली | भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान और स्टार स्ट्राइकर सुनील छेत्री कोविड-19 की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने अपने ट्विटर पर बताया कि कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। छेत्री का कोरना पॉजिटिव पाए जाने के बाद ओमान के खिलाफ होने वाले इंटरनेशल मैचों से बाहर होना तय माना जा रहा है। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल में छेत्री की टीम बेंगलुरु एफसी सेमीफाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही और लीग स्टेज के बाद सातवें स्थान पर रही। सुनील छेत्री ने अपने ट्विटर पर लिखा, 'अच्छी खबर नहीं है, मैं कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया हूं। अच्छी खबर यह है कि मैं ठीक महसूस कर रहा हूं और वायरस से उबर रहा हूं और जल्दी की फुटबॉल की पिच पर वापसी होनी चाहिए। सभी को याद दिलाने के लिए इससे बेहतर समय नहीं हो सकता कि हमेशा की तरह सुरक्षा एहतियात जारी रखें।' पूर्व चैंपियन बेंगलुरू एफसी ने पांच मैच जीते जबकि सात ड्रॉ रहे जिससे टीम ने 22 अंक जुटाए। टीम को आठ मैचों में हार का सामना करना पड़ा। छेत्री ने आईएसएल के मौजूदा सत्र में 20 मैचों में आठ गोल दागे। ओमान और यूएई के खिलाफ दो मैचों की तैयारी के लिए नेशनल टीम के 15 मार्च को दुबई में तैयारी शिविर के लिए एकत्रित होने का कार्यक्रम है। भारत ने पिछला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नवंबर 2019 में अफगानिस्तान के खिलाफ ताजिकिस्तान और ओमान के खिलाफ मस्कट में 2022 फीफा विश्व कप क्वालीफायर के रूप में खेला था। विश्व कप क्वालीफायर के दूसरे दौर में जगह बनाने की दौड़ से बाहर हो चुका भारत एशियाई चैंपियन कतर और अफगानिस्तान के खिलाफ दो घरेलू मैच खेलने के अलावा बांग्लादेश से उसकी सरजमीं पर भिड़ेगा। लाइव हिन्दुस्तान से साभार