आठवी आईसीपीएल टी-20 रॉयल ग्रेंस कप क्रिकेट प्रतियोगिता
भोपाल। खेल संस्कार ग्रुप द्वारा आयोजित रॉयल ग्रेंस कप 8वी इन्टर कॉलेज कॉर्पोरेट क्रिकेट प्रतियोगिता में आज का पहला सेमी फाइनल मुकाबला कॉर्पोरेट ग्रुप से रविंद्रनाथ टेगोर और ईएमपीएल के बीच खेला गया जिसमे ईएमपीएल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फेसला किया। ईएमपीएल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 148 रन बनाये जिसमे अरशद खान ने 32 गेंदों में नाबाद 56 अरबाज़ ने 27 गेंदों में 22 रन का योगदान दिया। रविंद्रनाथ की और से गेंदबाज़ी करते हुए राहुल शिंदे ने 4 ओवर में 35 रन देकर 3, शुभम सोलंकी ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट लिए।
बाद में बल्लेबाजी करने उतरी रविंद्रनाथ की टीम ने निर्धारित लक्ष्य 19.2 ओवर में 5 विकेट पर 145 हासिल कर लिया जिसमे अम्बर हसन ने 52 गेंदों में नाबाद 80 और सागर शुक्ला ने 26 गेंदों में 26 रन बनाये। ईएमपीएल की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए यशुतोश चौबे ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 फिरदोस हसन ने 2.2 ओवर में 25 रन देकर 1विकेट लिए। इस प्रकार रविंद्रनाथ टेगोर ने यह मैच 5 विकेट से जीत कर फाइनल में जगह बनाई
इस मैच के मैन ऑफ़ द मैच रविंद्रनाथ टेगोर के अम्बर हसन रहे।
दिन का दूसरा सेमी फाइनल मैच नगर निगम भोपाल और हमीदिया वेलफेयर के बीच खेला गया जिसमे नगर निगम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में 8 विकेट पर 195 रन बनाये जिसमे रवि नारवारे ने 45 गेंदों में 78 हेमंत परोचे ने 40 गेंदों में 68 रन का योगदान दिया।
हमीदिया वेलफेयर की ओर से हमीद उददीन ने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 एवं मुकेश उपाध्यय ने 3 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट लिये। बाद में बल्लेबाजी करने हमीदिया वेलफेयर की टीम 12.4 ओवर 10 विकेट पर 83 रन ही बना सकी। जिसमे मुकेश उपाध्यय ने 9 गेंदों में 28 रन गौरव ने 17 गेंदों में 15 रन का योगदान दिया। नगर निगम की ओर से सयेद फहद हसन ने 3 ओवर में 7 रन देकर 3 विकेट लिए इसके अलावा मुदस्सर आलम ने 1.5 ओवर मै 5 रन देकर 2 विकेट लिए। इस प्रकार नगर निगम ने यह मैच 112रन से जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ़ द मैच नगर निगम के रवि नारवारे रहे। प्रतियोगिता का समापन एवं पुरुस्कार वितरण कल शाम 4:30 बजे किया जायेगा