भोपाल। शिवपुरी में खेले जा रहे द्वितीय आॅल इंडिया टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत आज ग्वालियर तथा म.प्र. राज्य क्रिकेट अकादमी के बीच सेमी फायनल मैच खेला गया। जी.डी.सी.ए. ग्वालियर ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। जिसमें जी.डी.सी.ए. की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उसके तीन खिलाड़ी 27 रन पर ही आउट हो गए और पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में 10 विकेट खोकर मात्र 112 रन ही बना सकी। जी.डी.सी.ए. की ओर से मुकुल राघव ने 41 बाॅल पर 31 रन, अमन यादव ने 22 बाॅल पर 24 रन, पर्थ गोस्वामी ने 9 बाॅल पर 11 रन, वेदांश व्यास ने 8 बाॅल पर 16 रनों का योगदान दिया।
म.प्र. राज्य अकादमी की ओर से प्रांजुल पुरी ने 4 ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट, अतुल कुशवाह ने 4 ओवर में 8 रन देकर 3 विकेट तथा प्रंकेश राय ने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट लिये। प्रतियोगिता में 112 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अकादमी की टीम ने 15.4 ओवर में 2 विकेट खोकर 118 रन बनाये जिसमें हिमांशु शिन्दे ने 24 बाॅल पर 26 रन, अतुल कुशवाह ने 44 बाॅल पर 51 रन, संदीप मित्तल ने 20 बाॅल पर 33 रन बनाए। ग्वालियर जी.डी.सी.ए. की और से हर्षवर्धन ने 32 रन देकर 1 विकेट तथा श्रेयांश शर्मा ने 15 रन देकर 1 विकेट लिया। म.प्र. राज्य अकादमी की ओर से 51 रन एवं 03 विकेट लेने पर अतुल कुशवाह को मैन आॅफ द मैच का पुरूस्कार शिवपुरी के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री कुशवाह द्वारा प्रदान किया गया।
संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी, शिवपुरी श्री एम.के. धौलपुरी ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता लीग मैच के आधार पर खेली जा रही है। खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा द्वितीय अखिल भारतीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर में 9 से 17 मार्च, 2021 तक किया जा रहा है। म.प्र. राज्य पुरूष क्रिकेट अकादमी के खिलाड़ियों को अच्छे अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से द्वितीय अखिल भारतीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।