बर्मिंघम | भारत के युवा बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन पहली बार ऑल इंग्लैंड के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। जबकि एचएस प्रणय-बीसाई प्रणीत हारकर बाहर हो गए। इस बीच, वर्ल्ड चैंपियन पीवी सिंधु भी टॉप-8 में पहुंच गईं।
दैनिक भास्कर के अनुसार 19 साल के लक्ष्य ने फ्रांस के थॉमस रोक्सेल को 21-18, 21-17 से हराया। महिला सिंगल्स में 5वीं सीड सिंधु ने डेनमार्क की लिने क्रिस्टोफेरसन को मात्र 25 मिनट में 21-8, 21-8 से हराया। अब वे तीसरी सीड अकाने यामागुची से भिड़ेंगी। वहीं, प्रणय को जापान के केंतो मोमोता ने 21-15, 21-14 से हराया। प्रणीत को डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन ने 15-21, 21-12, 21-12 से हराया।
दैनिक भास्कर के अनुसार