चैंपियन्स ट्राफीः मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट एकेडमी का खिताब पर कब्जा

भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित आरएनटीयू अंडर 15 क्रिकेट चैंपियंस ट्रॉफी के आज फाईनल मैच में मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट एकेडमी भोपाल ने 95 रनों से मैच जीतकर खिताब अपने नाम किया। आज अरेरा एकेडमी व मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट एकेडमी के मध्य मुकाबला खेला गया। जिसमें मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट एकेडमी के तनुज सिंह ने 11 चौकों की मदद से 145 गेंद पर 88 रन व हर्ष कुमार के 15 रनों की मदद से 50 ओवर में 10 विकेट पर 195 रन बनाए। अरेरा एकेडमी की तरफ से प्रतीक शुक्ला ने 10 ओवर में 4, चेतन वांकड़ 10 ओवर में 2, मयंक यादव ने 10 ओवर में 2 मेडन 1 विकेट, कृष्णा और आलोक ने 1-1 विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अरेरा एकेडमी भोपाल की टीम 34.3 ओवरों में 10 विकेट पर 100 रन बनाए। प्रतीक शुक्ला ने 5 चौकों की मदद से 41 और आदित्य सतोकर ने 16 रन बनाए। मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट एकेडमी की तरफ से घातक गेंदबाजी करते हुए शिवांश ने 6.3 ओवर में 3, दैविक तिवारी ने 8 ओवर में 2 विकेट लेकर खिताब पर कब्जा किया। मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट एकेडमी ने 95 रनों के विशाल स्कोर से जीत दर्ज की। मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट एकेडमी क तनुज सिंह को मैन ऑफ द मैच दिया गया। अरेरा क्रिकेट एकेडमी के प्रतीक शुक्ला (90 रन और 11 विकेट) को मैन आफ दी सीरीज चुना गया। खिताब बतौर मुख्य अतिथि श्री नितिन वत्स, निदेशक आईक्यूएसी के हाथों दिए गए। इस मौके पर श्री नितिन वत्स ने अपने संबोधन में कहा कि विश्वविद्यालय प्रतिवर्ष इस तरह के आयोजन निरंतर करता रहता है, जिससे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास के साथ-साथ एक अच्छा प्लेटफार्म भी मिलता रहे। साथ ही उन्होंने घोषणा की कि अरेरा क्रिकेट एकेडमी के प्रतीक शुक्ला की एक वर्ष की एकेडमी की फीस विश्वविद्यालय की तरफ से दी जाएगी। वहीं बेस्ट बैट्समैन बोनीफाई क्रिकेट एकेडमी के मोहित गुप्ता को (217 रनों की पारी), बेस्ट बालर अरेरा क्रिकेट एकेडमी के मयंक यादव (7 विकेट) को दिया गया। विजेता और रनरअप टीम को ट्राफी से नवाजा गया।