भोपाल। रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन मध्य प्रदेश द्वारा आयोजित रग्बी लेवल वन रेफरी/कोच एवं प्लेयर ट्रेनिंग कैम्प का समापन मोहम्मद ताज खान समाजसेवी के मुख्य आतिथ्य में रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन - मध्य प्रदेश के सचिव अबरार एहमद शेख एवं युवा व्यवसाय राजीव अरोरा की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। उक्त जानकारी रग्बी एसोसिएशन मध्य प्रदेश के कोषाध्यक्ष एवं एलएनसीटी के स्पोट्र्स ऑफिसर पंकज जैन ने दी।
पंकज जैन ने बताया कि रेफरी/कोच कोर्स एवं खिलाडिय़ों को रग्बी इंडिया द्वारा भेजे गए ओडिशा के शत्रुजीत दलाई एवं धीरेन कुमार ने रग्बी का प्रशिक्षण देकर खेल की बारीकियों से अवगत कराया। इस कोचिंग कैम्प में मध्य प्रदेश के 15 जिलों के लगभग 140 ऑफिशियल एवं खिलाडिय़ों ने भागीदारी की। कार्यक्रम में बेस्ट कैम्पर का अवार्ड रश्मि ठाकुर एवं आलोक कुमार को दिया गया। ओडिशा से आए शत्रुजीत दलाई और धिरेन कुमार को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रत्येक जिले के सचिव को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन पंकज जैन ने किया एवं आभार एलएन मेडिकल के खेल अधिकारी वीरेश पाटकर ने किया।