वाटर स्पोट्र्स अकादमी के सात खिलाड़ियों का राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर के लिए चयन

इंडिया कैम्प में प्रदेश के 11 कयाकिंग-कैनोइंग खिलाड़ी करेंगे भागीदारी भोपाल। थाईलैण्ड में 5 से 7 मई, 2021 तक होने वाले ओलम्पिक क्वालीफाय की तैयारी के लिए श्रीनगर में 31 मार्च, 2021 तक आयोजित राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में मध्य प्रदेश के 11 खिलाड़ी भागीदारी करेंगे। इनमें मध्य प्रदेश राज्य वाटर स्पोट्र्स अकादमी के सात कयाकिंग-कैनोइंग खिलाड़ी शामिल हैं। अकादमी के खिलाड़ियों ने श्रीनगर रवाना होने से पूर्व आज टी.टी. नगर स्टेडियम में संचालक खेल और युवा कल्याण श्री पवन जैन से भेंट की। खेल संचालक श्री पवन जैन ने ओलम्पिक क्वालीफाय की तैयारी के लिए इंडिया कैम्प को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर को पूरी गंभीरता से लेकर कड़ा परिश्रम कर अभ्यास करें और अपने खेल कौशल में निखार लाएं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर के लिए वाटर स्पोट्र्स अकादमी के सात खिलाड़ियों का चयन हुआ है इनमें बालिका वर्ग में नमिता चंदेल, कावेरी ढीमर, सुषमा वर्मा तथा बालक वर्ग में सोनू वर्मा, देवेन्द्र सेन, बलबीर जाट और देवव्रत सिंह शामिल हैं। इसके अलावा मध्य प्रदेश की टीम में अंजली वशिष्ट, कीर्ति केवट, नीतू वर्मा और सुशीला चानू भी शामिल हैं। वाटर स्पोट्र्स कयाकिंग-कैनोइंग अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक श्री पीजूष बरोई और भोपाल की कयाकिंग-कैनोइंग कोच सुश्री नाजिस मंसूरी को भारतीय टीम का प्रशिक्षक नियुक्त किया गया है।