जूनियर एवं सीनियर नेशनल फेंसिंग चैम्पियनशिप रूद्रपुर-2021
भोपाल। उत्तराखण्ड के रूद्रपुर में 15 से 21 मार्च, 2021 तक आयोजित जूनियर एवं सीनियर नेशनल फेंसिंग चैम्पियनशिप में मध्य प्रदेश के कुल 31 खिलाड़ी प्रतिभा प्रदर्शन करेंगे। इनमें म.प्र. राज्य फेंसिंग अकादमी के 18 खिलाड़ी शामिल हैं। चैम्पियनशिप के लिए रवाना होने से पूर्व खिलाड़ियों ने आज टी. टी. नगर स्टेडियम में संचालक खेल और युवा कल्याण पवन जैन से भेंट की। खेल संचालक श्री जैन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और चैम्पियनशिप के लिए की गई तैयारी के संबंध में विस्तार से चर्चा कर आवश्यक जानकारी हासिल की। उन्होंने चैम्पियनशिप में सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। खेल संचालक ने फेंसिंग अकादमी के प्रशिक्षक श्री विजय कुमार से भी चर्चा कर खिलाड़ियों के परफारमेंस की जानकारी प्राप्त की। इस मौके पर संयुक्त संचालक श्री बी.एस. यादव भी उपस्थित थे।
फेंसिंग कोच विजय कुमार ने बताया कि रूद्रपुर में 15 से 17 मार्च तक 28वीं जूनियर नेशनल फेंसिंग चैम्पियनशिप तथा 19 से 21 मार्च, 2021 तक 31वीं सीनियर नेशनल फेंसिंग चैम्पियनशिप आयोजित की जा रही है। चैम्पियनशिप में मध्य प्रदेश के कुल 31 खिलाड़ी भागीदारी कर रहे है, इनमें मध्य प्रदेश राज्य फेंसिंग अकादमी के 10 बोर्डिंग और 8 डे-बोर्डिंग खिलाड़ी नेशनल फेंसिंग चैम्पियनशिप में प्रतिभा प्रदर्शन करेंगे। अकादमी के खिलाड़ियों में सौरभ मिश्रा, हर्षल भक्ते, अंकुर जैन, भाव्या सिंह, सत्यम भटेले, लक्ष्य श्रीवास, सुशील, अमित गुसाई, अंजली भत्रे, प्रज्ञा सिंह, पूजा दांगी, अंजू राजा, पूर्णा सिंह, रक्षा राजा, सृष्टि सेन गुप्ता, अरूणिमा श्रीवास्तव, निशा तायडे़ और संकेत शर्मा शामिल हैं।