दस दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में रणजी ट्राॅफी एवं आईपीएल ट्राफी के नामचीन खिलाड़ी करेंगे भागीदारी

भोपाल।द्वितीय अखिल भारतीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन शिवपुरी स्थित श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर में 8 से 17 मार्च 2021 तक किया जा रहा है। खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में विजेता टीम को एक लाख रूपये तथा उप विजेता टीम को 75 हजार रूपये की सम्मान निधि से पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही ‘‘मेन आॅफ द मैच’’ एवं ‘‘मैन आॅफ द सीरीज’’ का पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को अखिल भारतीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ होगा। शुभारंभ अवसर पर इन्दौर एवं ग्वालियर संभाग की महिला खिलाड़ियों के मध्य टी-20 क्रिकेट मैत्री मैच होगा। प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया के मुख्य आतिथ्य में आयोजित मैत्री मैच के विजेता, उप विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया जायेगा। संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्री एम.के. धौलपुरी ने बताया कि 8 से 17 मार्च तक आयोजित अखिल भारतीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में दिल्ली, गांधीनगर (गुजरात), म.प्र. क्रिकेट अकादमी, उत्तराखण्ड, जयपुर (राजस्थान), नागपुर (महाराष्ट्र) जम्मु और कश्मीर, एवं जी.डी.सी.ए. की टीमें भाग ले रही हैं। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट में रणजी ट्राफी एवं आईपीएल में खेल चुके नामचीन खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है।