आशुतोष,उज्जवल, राजस,अनुष्का,भक्ति, रुद्राक्षी,प्रियांश भी अंतिम आठ में
इंदौर/इंदौर जिला बैडमिंटन संगठन और बालाजी बैडमिंटन एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित बालाजी कप इंदौर जिला सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन स्पर्धा मे 15वर्ष बालकों में कन्हैया शर्मा उलटफेर कर,राजस पिंगले, आदित्य पुणेकर,रणवीर सिलावट,उज्ज्वल खमरोला, आशुतोष बिन्नानी, ओम पटेल और शौर्य मिश्रा क्वार्टर फाइनल में पहुँचे, आस्था शर्मा, अनुष्का शाहपुरकर,धीमाही चौहान, भक्ति पाटिल,मान्या सिंघल , रुद्राक्षी सोनी, नित्यासिह जादोन और उलटफेर कर आरोही शुक्ला 15वर्ष बालिका क्वार्टर फाइनल में पहुची।
बालाजी बैडमिंटन एकेडमी, निपानिया मे 15वर्ष बालकों के तीसरे दौर में कन्हैया शर्मा ने तीसरे क्रम के अथर्व रावत को 13-15,15-10,15-12से हराकर उलटफेर किया, आशुतोष बिन्नानी ने प्रफुल्ल पाठक को 14-16,15-13,15-11से पराजित किया। 15वर्ष बालिका दूसरे दौर में आरोही शुक्ला ने पाँचवें क्रम की कनिका जाट को 15-11,8-15,17-15से हराकर उलटफेर किया। भक्ति पाटिल ने आमोदिनी चौकसे को 15-1,15-6और धीमाही चौहान नेआयुषी दुबे को 15-8,15-10से हराया। 11वर्ष बालको में सिद्धांत पवार, आरव सिह बग्गा, प्रियांश पटेल, नमोह मेदातवाल, मानव सिलावट, चैतन्य गुप्ता, अभीजीत कोंगे एवं 11वर्ष बालिका में अनन्या सारदा, भैरवी कुटुम्बले,अर्ना बतरा, मांदवी गांधी, रिद्धिमा सूद,दिव्यांशी गांधी,याशिका मौर्य और सोम्या वर्मा क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गये। 13 वर्ष बालिका में मान्या सिंघल,कनिका जाट,रुदांक्षी सोनी, उम्मेहानी मलिक, आरोही शुक्ला, श्रियांशी मालवीय, भक्ति पाटिल, नित्यासिह क्वार्टर फाइनल में आई,रुदांक्षी सोनी ने खुशी मुक्सिगा को 15-9,15-10से दूसरे दौर मे हराया,13वर्ष बालको में जसराज सिह सलूजा, युधिश विरोधिया,,अर्श जायसवाल, उज्ज्वल खमरोहा,कन्हैया शर्मा, राजस पिगले,नवनीत कंधारे,शोर्य मिश्रा क्वार्टर फाइनल मे पहुंचे। कन्हैया शर्मा ने 13वर्ष बालक के तीसरे दौर मे सिद्धांत पवार को 15-3,15-6से,शौर्य मिश्रा ने मनस्व जैन को 15-4,15-3से हराया। 11वर्ष बालिका दूसरे दौर में सौम्या वर्मा ने खुशी महावर को 15-7,11-1515-8से हराया, रिद्धिमा सूद ने दीपशिखा को 20-18,15-20से,दिव्यांशी गांधी ने कृषा जैन को15-115-3से और याशिका मौर्य ने वैष्णवी शुक्ला को15-3,15-1से पराजित किया, 6मार्च सुबह 11बजे से क्वार्टर फाइनल मैच होगें।