भोपाल। मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने उत्तराखंड के रूद्रपुर में खेली जा रही 28वीं जूनियर नेशनल फेंसिंग चैम्पियनशिप में तलवारबाजी का शानदार प्रदर्शन करते हुए। स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। खिलाड़ियों ने यह पदक बालक वर्ग की फोइल टीम स्पर्धा में जीता है। इसके अलावा चैम्पियनशिप के जूनियर वर्ग में मध्य प्रदेश के खिलाडिय़ों ने दो रजत और एक कांस्य पदक भी अर्जित किए हैं। प्रदेश के खिलाड़ियों द्वारा अर्जित इस उपलब्धि पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पदक विजेता खिलाड़ियों बधाई दी है।
चैंपियनशिप के फोइल बालक वर्ग में मध्य प्रदेश ने महाराष्ट्र को शिकस्त देकर स्वर्ण पदक जीता। फोइल टीम में मध्य प्रदेश फैंसिंग अकादमी के खिलाड़ी टी साई संकेत, हर्षल भक्ते, भोपाल के लक्ष्य और ग्वालियर के उस्तत सिंह शामिल थे। सेबर बालिका व्यक्तिगत वर्ग में पूर्णा सिंह ने कांस्य पदक जीता। वहीं, ईपी बालिका टीम ने रजत पदक अर्जित किया। टीम में मप्र फेंसिंग अकादमी की खिलाड़ी अंजलि भत्रे, प्रज्ञा सिंह, पूजा दांगी और अंजू राजा शामिल थीं। बालिका फोइल टीम ने भी रजत पदक अपने नाम किया। टीम में अकादमी की खिलाड़ी अरुणिमा श्रीवास्तव, निशा तायड़े और ग्वालियर की अचिंत कौर व संजना शामिल थीं। यहीं पर 31वीं सीनियर नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप की 19 मार्च, 2021 से शुरुआत होगी।