IND vs ENG: बीसीसीआई ने वनडे टीम का किया ऐलान

मुंबई । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने वन-डे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। इंग्‍लैंड के खिलाफ जारी टी-20 सीरीज के बीच BCCI ने शुक्रवार को भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में इस बार सूर्यकुमार यादव, कुणाल पंड्या और प्रसिद्ध कृष्‍णा को पहली बार जगह दी गई है। 23 मार्च से शुरू होगी वन डे सीरीज गौरतलब है कि भारत और इंग्‍लैंड के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 23 मार्च से होने जा रही है। सूर्यकुमार को मौजूदा टी20 सीरीज के दौरान हाल ही में दूसरे मुकाबले में भारत के लिए डेब्‍यू करने का मौका मिला था। सूर्यकुमार को इस मैच में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिल पाया था और अगले मैच में उन्‍हें ड्रॉप कर दिया गया। इसके बाद चौथे मैच में सूर्यकुमार ने बल्‍लेबाजी की और अपनी पहली ही अंतरराष्‍ट्रीय पारी में शानदार अर्धशतक जड़ दिया। कुणाल लंबे समय से खेल रहे टी-20 इधर कुणाल पांड्या के करियर की बात की जाए तो वे भारत के लिए टी-20 में लंबे समय से खेल रहे हैं। मुंबई इंडियंस के लिए लंबे समय तक खेलने वाले कुणाल पांड्या को अब पहली बार वनडे टीम में जगह दी गई है। कुणाल भारत के लिए 18 टी-20 मुकाबले खेल चुके हैं। वहीं मनीष पांडे को टीम इंडिया के स्‍क्‍वाड से बाहर कर दिया गया है। एक अन्य खिलाड़ी प्रसिद्ध कृष्‍णा तेज गेंदबाज हैं, वो आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेलते हैं। घरेलू क्रिकेट में कृष्‍णा प्रसिद्ध कृष्‍णा कर्नाटक के लिए खेलते हैं। नईदुनिया से साभार