कोविड-19 प्रोटोकॉल का हो गंभीरता से पालन होः पवन जैन

भोपाल। संचालक खेल और युवा कल्याण पवन जैन ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सभी जिला खेल अधिकारी अपने-अपने जिलों में खेल गतिविधियों को फिलहाल स्थगित रखें। कोविड-19 प्रोटोकॉल का गंभीरता से पालन किया जाए ताकि हमारे खिलाड़ी, और स्टाॅफ इस संक्रमण से सुरक्षित रहे। खेल संचालक पवन जैन आज टी.टी. नगर स्टेडियम स्थित मेजर ध्यानचंद हॉल में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला खेल अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे । समय पर आहरित हो वेतन खेल संचालक पवन जैन ने जिला खेल अधिकारियों से चर्चा कर स्टाॅफ के सभी कर्मचारियों, खेल प्रशिक्षकों और खिलाड़ियों की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी हासिल की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्टाॅफ को समय पर वेतन मिले इसका विशेष ध्यान रखा जाए। मनोबल बनाए रखें खेल संचालक पवन जैन ने कहा कि खेल अधिकारी कोरोना काल के इस कठिन समय में अपना, अपने परिवार और पूरे स्टाॅफ का मनोबल बनाए रखें। यह उत्साह का समय नहीं है और उम्मीद है कि परीक्षा का यह दौर भी शीघ्र ही समाप्त होगा। उन्होंने स्वस्थ रहने के लिए योग एवं व्यायाम जैसी गतिविधियों को निरन्तर जारी रखने पर जोर देते हुए कहा कि बेहतर स्वास्थ्य के लिए यह नितांत आवश्यक है। वैक्सीनेशन जरूरी कोरोना संक्रमण से बचाव के संबंध में केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा जारी कोविड प्रोटोकॉल का गंभीरता पूर्वक पालन करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित करते हुए खेल संचालक ने कहा कि 45 साल या इससे अधिक उम्र के सभी अधिकारी वैक्सीनेशन अवश्य कराएं। मास्क पहने और डिस्टेंसिंग का पालन करें। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उपस्थित संयुक्त संचालक डॉ. विनोद प्रधान ने भी जिला खेल अधिकारियों से चर्चा की और उनका मार्गदर्शन किया ।