कोविड-19 महामारी के चलते इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट स्थगित

नई दिल्ली में 11 से 16 मई तक होने वाला इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट कोविड-19 महामारी के चलते स्थगित कर दिया गया है। इस बात की सूचना भारतीय बैडमिंटन संघ ने दी है। ये बातें आयोजित वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी अजय सिंघानिया ने कहीं।उन्होंने कहा कि, 'भारत में कोरोना की वर्तमान स्थिति को देखते हुए हमारे पास इस टूर्नामेंट को स्थगित करने के अलावा कोई और चारा नहीं है।'इस दौरान कई राउंड्स की बातचीत हुई, जिसमें आखिर में खिलाड़ियों की सेहत को ध्यान में रखते हुए इस फैसले पर मुहर लगी।' बता दें कि यह टूर्नामेंट ओलंपिक क्वालीफायर इवेंट है, जिसमें 114 पुरुष और 114 महिला सहित कुल 33 देशों के 228 खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले थे। यह इस साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक को देखते हुए उन चुनिंदा बैडमिंटन टूर्नामेंट्स में से एक है जो ओलंपिक का क्वालीफाईंग इवेंट है।