आरएनटीयू चैम्पियन्स में भोपाल स्ट्राइकर 7 विकेट से जीता

भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित आरएनटीयू चैम्पियंस ट्राफी 2021 कार्पोरेट ग्रुप में आज खेले गये एलिमिनेटर मैच में भोपाल स्ट्राइकर ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। आज स्पोर्टस एज और भोपाल स्ट्राइकर के मध्य मुकाबला खेला गया। जिसमें भोपाल स्ट्राइकर ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। स्पोर्ट्स एज के बल्लेबाज पंकज सिंह चौहान ने 20 गेंद पर 3 चौके 1 छक्के की मदद से 31, हर्ष श्रीवास्तव ने 19 गेंद पर 1 चौके की मदद से 19 रन और मनजीत ने 11 गेंद पर दो चौके की मदद से 11 रन की मदद से 20 ओवर में 8 विकेट पर 109 रन ही बना सकी। स्पोर्ट्स एज के गेंदबाज कुशल दुबे ने 4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट, शेखर दीक्षित ने 4 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट, दर्शन ने 4 ओवर में 1 मेडन 13 रन देकर 2 विकेट और हाफिज खान ने 4 ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट लिया। वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी भोपाल स्ट्राइकर के बल्लेबाज भीम ने 41 गेंद पर 11 चौकों की मदद से 60 रन, निक्कू के नाबाद 13 गेंद पर 5 चौकों की मदद से 25 रन और शेखर दीक्षित के 14 गेंद पर 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 18 रन की बदौलत 13 ओवर में ही 3 विकेट खोकर 110 रन बना लिए। स्पोर्ट्स एज के गेंदबाज मनजीत ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट लेने में सफल हुए। भोपाल स्ट्राइकर के भीम को शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। कल दूसरा क्वालीफायर मैच आरएनटीयू और भोपाल स्ट्राइकर के मध्य खेला जाएगा। इसमें जीतने वाली टीम फाईनल में डा. रजा क्रिकेट क्लब के साथ खिताबी मुकाबले के लिए भिड़ेगी।